
नई दिल्ली। जब कोई मां के बारे में बात करता है तो हमेशा चेहरे पे मुस्कान आ जाती है। ये एक ऐसा शब्द है जिसके बारे में सोचते ही हमारी भावनाओं का प्रवाह उच्च ज्वार की लहरों की तरह उमड़ने लगता है। हम उम्र में चाहे कितने भी बड़े हो जाएं, लेकिन अपनी मां की नज़रों में हमेशा छोटे बच्चे ही रहते हैं। अपने बच्चों के लिए अपने प्यार और देखभाल का प्रदर्शन करने के लिए सेलेब मॉम्स भी आम मां की तरह ही व्यवहार करती हैं, इसका उदाहरण हैं जया बच्चन।
दरअसल, जया अपने बच्चों अभिषेक और श्वेता के साथ अमजद अली खान के बेटे अली बंगश के नए एलबम इन्फिनिटी के लॉन्च में शिरकत करने पहुंची थीं। जिसे 6 सितंबर, 2019 को मुंबई में आयोजित किया गया था। इसी दौरान अभिषेक, जया जी के साथ बैठी एक महिला के साथ बात कर रहे थे तब उनकी मां यानी जया बच्चन उनका ब्लेज़र सही कर रही थीं, जिसका वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, 'सभी मां एक जैसी होती हैं'। बता दें कि जब जया जी अभिषेक का ब्लेज़र सही कर रही थीं उस वक्त पीछे बैठी श्वेता का भी ध्यान अपनी मम्मी और भाई की तरफ ही था।
बताते चलें कि 09 अप्रैल को जया बच्चन 71 वर्ष की हो गई थीं और उनके स्टार किड्स अभिषेक बच्चन और श्वेता बच्चन नंदा ने इंस्टाग्राम पर उनको हार्दिक शुभकामनाएं दी थी। श्वेता ने अपने साथ उनकी एक खूबसूरत तस्वीर को साझा करते हुए लिखा था, "ओ कैप्टन माय कैप्टन", जबकि, अभिषेक ने अपनी मां की तस्वीर पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया था, हैप्पी बर्थडे मां, लव यू।
Published on:
07 Sept 2019 05:55 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
