29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया प्रदा ने धर्मेंद्र के साथ अपने फिल्मी सफर को बताया अनमोल, 16 हिट फिल्मों का किया जिक्र

जया प्रदा ने धर्मेंद्र संग बिताए फिल्मी सफर को याद करते हुए 16 हिट फिल्मों का जिक्र किया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

May 06, 2025

Jaya Prada-Dharmendra

Jaya Prada: अभिनेत्री जया प्रदा ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अभिनेता धर्मेंद्र के साथ अपने यादगार पल शेयर किए। इस दौरान उन्होंने 'कयामत' और 'मैदान-ए-जंग' समेत 16 फिल्मों का जिक्र किया।

वीडियो में दोनों सितारे एक सोफे पर बैठकर फोन पर कुछ देखते हुए हंसते और बातचीत में मग्न दिखाई दिए। उनकी मुस्कान उनकी लंबी दोस्ती की सहजता और स्नेह को दिखा रही है।

धर्म जी के साथ हल्के-फुल्के पल

जया ने इस खास पल को शेयर करने के लिए इंस्टाग्राम का सहारा लिया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "धर्म जी के साथ हल्के-फुल्के पल। एकमात्र लीजेंड धर्म जी के साथ 16 फिल्में की, जिसमें कयामत (1983), इंसाफ कौन करेगा (1984), धर्म और कानून (1984), गंगा तेरे देश में (1988), मर्दों वाली बात (1988), एलान-ए-जंग (1989), शहजादे (1989), कानून की जंजीर (1990), फरिश्ते (1991), कुंदन (1993), पापी देवता (1995), मैदान-ए-जंग (1995), वीर (1995), जुल्म-ओ-सितम (1998), लौह पुरुष (1999) के साथ ही न्यायदाता (1999) भी शामिल है।"

धर्मेंद्र के आवास पर जया ने की थी मुलाकात

हाल ही में जया ने धर्मेंद्र के साथ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें वह उनके साथ पोज देती नजर आईं। उन्होंने कैप्शन में लिखा था, "आज मुंबई में अपने सबसे खास सम्मानित सह-कलाकार, सुपरस्टार लीजेंड धर्मेंद्र जी से उनके आवास पर मुलाकात हुई और कई पुरानी यादें ताजा कीं। धर्म जी, मैं ईश्वर से आपके सदा सुखी और स्वस्थ रहने की कामना करती हूं।"

धर्मेंद्र ने भी इन तस्वीरों को शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जया प्रदा, मेरी प्यारी सह-कलाकार, आज अपने परिवार और दोस्तों के साथ मुझसे मिलने आईं। उन्हें देखकर मुझे बहुत खुशी हुई।"

जया प्रदा और धर्मेंद्र ने कई सफल फिल्मों में एक साथ काम किया है, जिनमें उनकी जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया। एक्शन से भरपूर ड्रामा हो या भावनात्मक कहानी, दोनों ने फिल्मों में यादगार अभिनय किया। इन सितारों की दोस्ती और प्रोफेशनल केमिस्ट्री आज भी प्रशंसकों के बीच लोकप्रिय है।

सोर्स- आईएएनएस