22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जया प्रदा ने सालों बाद खोला अमिताभ बच्चन को लेकर बड़ा राज

हाल ही में एक्तट्रेस जया प्रदा टीवी के मोस्ट पॉपुलर शो इंडियन आइडल में आईं थी। जहां उन्होंने फिल्म शराबी से जुड़ा एक किस्सा सुनाया। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

3 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Apr 24, 2021

Jaya Prada tells Shoot For De De Pyar De Amitabh Bachchan Hand Burnt

Jaya Prada tells Shoot For De De Pyar De Amitabh Bachchan Hand Burnt

नई दिल्ली। छोटे पर्दे का मशहूर सिगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 12 इन दिनों खूब सुर्खियों में बना हुआ है। पहले तो इस बार शो में एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स से हिस्सा लिया है। वहीं दूसरी वजह शो के गेस्ट हैं। जी हां, इस बार इंडियन आइडल के मंच में गुज़रे जमाने के कई दिग्गज सितारे देखने को मिल रहे हैं। यह सितारे जब भी मंच पर आते हैं। अपने ज़माने के पुराने किस्सों से लोगों का दिल जीत लेते हैं। हाल ही में शो में एक्ट्रेस रेखा के बाद मशहूर अभिनेत्री जया प्रदा इंडियन आइडल के मंच पर बतौर गेस्ट बनकर आई थीं।

जहां उनकी खूबसूरती से शो पर चार चांद लग गए थे। इस दौरान शो के प्रतिभागियों ने भी जया के सुपरहिट्स गानों को गाकर समां को और भी खूबसूरत बना दिया था। इस दौरान जया ने बॉलीवुड के सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को लेकर एक अनसुना किस्सा सुनाया। जिसे जानकर सभी दंग रह गए थे।

जया प्रदा ने सुनाया अमिताभ बच्चन से जुड़ा किस्सा

एक्ट्रेस जया प्रदा ने इंडियन आइडल के मंच पर अपनी फिल्म शराबी का एक किस्सा सुनाया। यह फिल्म 1984 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म सुपरहिट हुई। साथ ही फिल्म के गाने दे दे प्यार दे भी लोगों को खूब पसंद आया। जय प्रदा ने इसी गाने के पीछे की कहानी बताते हुए बताया कि आखिर क्यों इस पूरे गाने में अमिताभ बच्चन अपनी जेब में हाथ डालकर डांस करते हुए दिखाई दिए थे। जया प्रदा कहती हैं कि यह एक पैपी गाना था और इसके पीछे अमित जी एक कहानी है।

शूटिंग से पहले बिग बी संग हुआ हादसा

जया प्रदा बताती हैं कि 'दे दे प्यार दे' फिल्म 'शराबी' के इस गाने में अमिताभ बच्चन चाहते थे कि वह ऑडियंस को काफी आकर्षक नज़र आए। साथ ही उस वक्त में भी अमिताभ बच्चन एक सुपरस्टार थे। वह बखूबी जानते थे कि उन्हें इसका फायदा कैसे उठाना है। जब यह गाना शूट होना था उसके कुछ समय पहले ही अमित जी के हाथ में एक पटाखा फूट गया। इस हादसे में उनका हाथ बुरी तरह से जख्मी हो गया। यही वजह थी कि वह दे दे प्यार दे में जेब में अपना हाथ डालकर डांस करते हुए दिखाई दिए और यही उनका स्टाइल भी बहुत फेमस हो गया। यह किस्सा सुनकर मंच पर मौजूद जज और तमाम प्रतिभागी हैरान और सन्न रह गए थे।

रेखा ने शो पर की थी खूब मस्ती


आपको बता दें हाल ही में शो पर मशहूर एक्ट्रेस रेखा भी आईं थीं। रेखा के अंदाज ने एक बार से लोगों को दीवाना बना दिया। रेखा भी शो पर खूब मस्ती करती हुईं दिखाईं। उन्होंने शो की जज और मशहूर सिंगर नेहा कक्कड़ को उनकी शादी का शगुन भी दिया। साथ ही नेहा को मंच पर खूबसूरत साड़ी भी पहनाई। सोशल मीडिया पर रेखा के अंदाज को खूब पसंद किया गया।