
jeetendra
बॉलीवुड एक्टर जितेंद्र को यौन शोषण मामले में राहत मिल गई है। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट ने यौन उत्पीड़न के मामले में आगे की कार्यवाहियों और जांच पर रोक लगा दी है। केस की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश अजय मोहन गोयल ने अभिनेता की ओर से FIR को रद्द करने संबंधी याचिका की प्रारंभिक सुनवाई के YEO यह आदेश पारित कर दिया है।
बता दें कि जितेन्द्र पर यौन शोषण के आरोपों के बाद शिमला पुलिस ने मामला दर्ज किया था। यौन शोषण की शिकायत जितेन्द्र की कजिन ने की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 47 साल पहले शिमला के एक होटल में जितेन्द्र ने अपनी कजिन के साथ यौन शोषण की कोशिश की थी।
शिमला के पुलिस आयुक्त उमापति जमवाल के अनुसार, जितेन्द्र पर आईपीसी की धारा 354 के तहत छोटा शिमला पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है। शिकायतकर्ता की ओर से ईमेल प्राप्त होने के बाद उससे बात की गई और उनसे लिखित शिकायत ली गई। अब शिकायतकर्ता को मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज करवाने होंगे और उसके होटल में रूकने के साक्ष्य भी देने होंगे।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में हिम्मतवाला जैसे रोल से फेमस हुए जितेन्द्र पर उनकी चचेरी बहन ने यौन शोषण का आरोप लगाया था। ये मामला काफी पुराना है उस समय जितेन्द्र की उम्र 28 साल थी और उनकी चचेरी बहन उनसे 10 साल छोटी थी। पीड़िता ने अपने वकील के माध्यम से फरवरी महीने में हिमाचल के पुलिस महानिदेशक को ई-मेल से शिकायत भेजी थी और शिकायत में अभिनेता जितेंद्र पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। पीड़िता के मुताबिक जितेंद्र पीड़िता को उसके पिता की अनुमति से फिल्म की शूटिंग दिखाने ले गए थे। फिर वो उनको होटल में ले गए वहां उन्होंने रात में नशे की हालत में पीड़िता के साथ यौन दुर्व्यवहार किया था।
वहीं दूसरी तरफ जितेन्द्र के वकील ने सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। साथ ही इतने साल बाद केस दर्ज कराने पर भी सवाल खड़े किए है।
Published on:
18 Mar 2018 12:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
