
Jethalal babita Viral Video
टीवी के सबसे लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' ( Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah ) के जेठालाल ( Jethalal ) का एक वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है। तारक मेहता फैंस को तो ये वायरल वीडियो ( Viral Video ) पसंद आ ही रहा है साथ ही और लोग भी इस वीडियो के दीवाने हो गए हैं। आइए आपको बताते हैं आख़िरकार क्या है ये वायरल वीडियो में...
तारक मेहता के वायरल वीडियो में जेठालाल और उनकी ड्रीम गर्ल बबीता जी ( Babita ) साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं। वैसे तो शो में जेठालाल खुली आंखों से बबीता जी को लेकर सपने देखते हैं लेकिन इस बार वीडियो देखने पर लग रहा है जैसे कि उनका सपना पूरा हो रहा है।
View this post on InstagramCredits : Song : Maine Tujhko Dekha Movie : Golmaal Again Music : @tseries.official
A post shared by MUNMUN DUTTA 🧚🏻♀️🦋 (@mmoonstar) on
शो की ग्लैमरस गर्ल बबीता जी डांस करते स्टेज पर अपना जलवा बिखेरती हुई काफी हॉट लग रही हैं। साथ ही जेठालाल उनके साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। वीडियो सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल हो रहा है। साथ ही जेठालाल और बबीता जी के डांस की भी तारीफ़ कर रहे हैं।
अब आपको बताते हैं आखिर ये वीडियो वायरल कैसे हुआ। दरअसल, शो की बबीता जी यानी मुनमुन दत्ता ( Munmun Dutta ) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तीन दिन पहले ये वीडियो शेयर किया था। जिसे अब तक ढाई लाख से ज्यादा व्यू मिल चुके हैं।
मुनमुन दत्ता ने अपने Instagram पर जो वीडियो शेयर किया है वह शो के सेट का वीडियो है। मुनमुन दत्ता ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, #Behind the Scences रीसेंट Song शूट...वीडियो में जेठालाल यानी दिलीप जोशी ( Dilip Joshi ) और शो में बबीता के पति मिस्टर अय्यर भी सेट पर डांस की तैयारी करते नजर आ रहे हैं।
Published on:
25 Sept 2019 02:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
