24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘धड़क’ का टाइटल सॉन्ग हुआ रिलीज, दिखा जाह्नवी-ईशान का टीनएज रोमांस

इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग को अजय गोगवले और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mahendra Yadav

Jun 20, 2018

Jhanvi and Ishaan

Jhanvi and Ishaan

श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर की डेब्यू फिल्म 'धड़क' का टाइटल सॉन्ग आज रिलीज हो गया है। बता दें कि 'धड़क' करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म है। इस फिल्म में जाह्नवी के साथ शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी लीड रोल में हैं। यह एक रोमांटिक फिल्म है। इस फिल्म के टाइटल सॉन्ग को अजय गोगवले और श्रेया घोषाल ने आवाज दी है। गाने में संगीत अजय-अतुल का है। बता दें कि अजय—अतुल की जोड़ी ने ही ही सैराट में भी संगीत दिया था, जो कि सुपरहिट हुआ। इससे पहले यह जोड़ी पीके, अग्‍न‍िपथ, सिंघम आद‍ि में संगीत दे चुकी है। बता दें कि फिल्म 'धड़क' मराठी फिल्म 'सैराट' का ही रीमेक है।

यह भी पढ़ें: इस हरकत से बॉलीवुड में बदनाम हो गई थीं ऐश्वर्या, डिप्रेशन में आ गया था डायरेक्टर

जयपुर में लॉन्च हुआ सॉन्ग:

बता दें कि फिल्म 'धड़क' का टाइटल सॉन्ग जयपुर में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की लीड जोड़ी जाह्नवी और ईशान इस फिल्म का सॉन्ग रिलीज करने और प्रमोशन के लिए जयपुर में हैं। फ‍िल्‍म के डायरेक्‍टर शशांक खेतान ने दोनों का एक वीड‍ियो भी पोस्‍ट किया है। बता दें कि इस फिल्म के कई सीन्स की शूटिंग जयपुर और आस—पास के क्षेत्रों में हुई है।

गाने की झलक ट्रेलर में भी:
धडक की टीम ने पहले ही ऐलान किया था क‍ि फ‍िल्‍म का टाइटल सॉन्‍ग 20 जून को रिलीज होगा और इसके लिए इसका एक टुकड़ा भी दर्शकों के लिए पेश किया गया। साथ ही पिछले दिनों फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज किया गया था। ट्रेलर में भी गाने का संगीत और बोल सुनाई दिए थे। धड़क का ट्रेलर 24 घंटे में 30 मिल‍ियन से ज्‍यादा बार देखा गया था। इससे उम्‍मीद की जा रही है कि दर्शक धड़क के टाइटल सॉन्‍ग को पसंद करेंगे।