
Jiah khan
बॉलीवुड की उभरती हीरोइन जिया खान ने 25 साल की उम्र में सुसाइड कर लिया था। जब से आज तक उनकी मौत पर रहस्य बना हुआ है। उन्होंने 3 जून, 2013 में सुसाइड किया था। इसके बाद अभिनेता आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर जिया को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा था। उनको जेल भी जाना पड़ा था। इस केस का ट्रायल अभी भी चल रहा है। 3 जून, 2019 को यानी सोमवार को उनकी छठवीं डेथ एनिवर्सरी है।
सूरज से फेसबुक के जरिए मिली थी जिया खान
जिया का असली नाम नफीसा रिजवी खान था। एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि था कि वह सूरज पंचोली से फेसबुक के जरिए मिली थी और कुछ ही दिनों में एक-दूसरे के अच्छे दोस्त भी बन गए थे। हालांकि,सीबीआई की चार्जशीट में हुए खुलासों में पता चला कि जिया की मौत से ठीक पहले सूरज पंचोली के साथ उनके रिश्ते बेहद तल्ख हो चुके थे।
जिया की मौत के एक घंटे पहले सूरज ने किए 10 मैसेज
जिया खान और सूरज पंचोली का प्यार वाला रिश्ता उस समय नफरत में बदल चुका था। जिया की मौत के एक घंटे पहले सूरज पंचोली ने जिस तरह के 10 मैसेज किए थे उसमें अभ्रद भाषा का प्रयोग किया गया था।
सूरज ने नहीं दिया था जिया के मैसेज का रिप्लाई
सीबीआई की चार्जशीट के अनुसार, सुसाइड करने से पहले जिया खान लगातार सूरज को मैसेज और फोन कर रही थीं, लेकिन सूरज उन्हें कोई रिप्लाई नहीं दिया था। इतना ही नहीं जिया सूरज के घर पर भी गई थी। लेकिन सूरज उन्हें नहीं मिले तो उन्होंने घर पर आकर आत्महत्या कर ली थी।
Updated on:
02 Jun 2019 07:37 pm
Published on:
02 Jun 2019 07:28 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
