
jiah khan
2013 की वो खबर आज भी आखों के आगे घूमती है जब बॅालीवुड की एक्ट्रेस जिया खान ने खुदखुशी की थी। वे उस वक्त प्रेगनेंट थी और उन्होंने आत्महत्या करने से पहले एक सुसाइड नोट लिखा था। उस समय जिया खान की मौत के बाद मुंबई पुलिस ने खुदखुशी का मामला दर्ज किया था। पर उनकी मां ने मामला पूरा बदल दिया जब कहा कि सूरज पंचोली ने उनकी बेटी को मौत के लिए उकसाया था। इसके बाद वे सीधा मुंबई हाईकोर्ट कोर्ट गईं और केस फाइल कर दिया। जिसके फिर पूरे मामले पर सीबीआई जांच कराने के आदेश दिए गए।
अब खबर है कि सूरज पंचोली पर मुंबई की एक अदालत ने जिया खान को कथित तौर पर आत्महत्या के लिए उकसाने के लिए आरोप तय किए हैं। जाने-माने कलाकार आदित्य पंचोली के बेटे सूरज पंचोली पर धारा 306 के तहत आरोप तय हुए हैं।
जब इस बारे में सूरज पंचोली से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वे पूरी तरह निर्दोश हैं। सूरज पंचोली के वकील प्रशांत पाटिल के अनुसार, ‘सूरज ने अपने आप को इस मामले में बेकसूर बताया है। आने वाली 14 फरवरी को कोर्ट गवाहों का परीक्षण करेगा।’
अगर पूरे मामले पर बात करें तो बता दें अदाकारा जिया खान 3जून 2013 को आत्महत्या कर ली थी। उन्होंने फांसी लगाकर अपने आप को मौत के हवाले कर दिया था। अपनी मौत से पहले 2 दिन तक वो सूरज पंचोली के घर पर ही रह रहीं थीं और जिस दिन उन्होंने अपने आप को फांसी लगाई, उसी सुबह को अपने घर लौट कर आयीं थीं।
इस मामले पर सीबीआई ने बताया है कि, ‘कलाकार सूरज पंचोली ने पूछताछ के दौरान कई बातें छुपाई और अपने हिसाब से तथ्यों की जानकारी दी। जब सूरज से पॉलीग्राफी टेस्ट करवाने के लिए कहा गया तो उन्होंने उससे भी इंकार कर दिया। इस पूरे मामले में सूरज की भूमिका की सच्चाई जानने के लिए एजेंसी यह जांच करवाना चाहती थी।’
Updated on:
31 Jan 2018 09:19 am
Published on:
31 Jan 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
