25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर ट्विटर पर हुई ट्रेंड, फैंस को कहा धन्यवाद, नया गाना इस दिन होगा रिलीज

Jiya Shankar New Song 2024: अपनी लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच अलग पहचान बनाने वाली जिया शंकर का नया गाना ‘मेरी जिंदगी’ 29 जनवरी 2024 को रिलीज होने जा रही है। फैंस गाने को लेकर दिलचस्पी दिखा रहे हैं। जिया शंकर का नाम ट्विटर पर अभी से ट्रेंड भी करने लगा है। इसके लिए उन्होंने क्या कहा आइए जानते हैं?

less than 1 minute read
Google source verification
iya_shankar_and_harsh_beniwal_new_song_release_date.jpg

jiya Shankar And Harsh Beniwal New Song Release Date

Jiya Shankar New Song 2024: मशहूर टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर का न्यू सांग बहुत जल्द रिलीज होने वाली है। गाने का औपचारिक ऐलान भी कर दिया गया है। गाने में उनके साथ हर्ष बेनीवाल भी नजर आएंगे। फैंस गाने को लेकर उत्सुक नजर आ रहे हैं। यही वजह है, कि टीवी एक्ट्रेस जिया शंकर का नाम ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। इसके लिए उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में लोगों को धन्यवाद भी कहा है।

29 जनवरी को गाना होगा रिलीज
अपनी लुक्स और बेहतरीन एक्टिंग के दम पर लोगों के बीच पहचान बनाने वाली जिया शंकर का नया गाना ‘मेरी जिंदगी’ 29 जनवरी को रिलीज होने जा रही है। नए गाने में जिया के साथ हर्ष बेनीवाल नजर आएंगे। इस गाने को फेमस सिंगर तुलसी कुमार और विशाल मिश्रा ने गाया है।

ये भी पढ़ें:Fighter में ऋतिक ने वसूली अनील से 7 गुना ज्यादा फीस, दीपिका भी उड़़ा ले गई करोडो़ं रुपए

जिया शंकर ने फैंस को बोला- ‘लव-यू’
ट्विटर पर नाम ट्रेंड होने के बाद जिया ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर (X) पर धन्यवाद कहा है। जिया ने लिखा - ‘मेरी जिंदगी’ गाने को लेकर अब तक 150K से अधिक ट्वीट हो चुके हैं। ट्रेंड में भाग लेने के लिए सभी को प्यार भरा धन्यवाद.’