22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘बाटला हाउस’ के बाद ये एक्शन थ्रिलर मूवी करेंगे जॉन अब्राहम

फिल्म निर्माता मोहित सूरी ने अपनी आगामी फिल्म 'एक विलेन 2' के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम को अप्रोच किया है...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Sep 15, 2019

John Abraham

John Abraham

फिल्म निर्माता मोहित सूरी ( Mohit Suri) ने अपनी आगामी फिल्म 'एक विलेन 2' ( ek villain 2 ) के लिए अभिनेता जॉन अब्राहम ( john abraham ) को अप्रोच किया है। खबर है कि जॉन को कहानी पसंद आई है और वह जल्द ही इसे साइन कर सकते हैं। अन्य कलाकारों और क्रू मेंबर्स को फाइनल किया जा रहा है। जल्द फिल्म को लेकर ऑफिशियल अनाउंसमेंट किया जाएगा और फिल्म अगले साल की शुरुआत में फ्लोर पर जा सकती है। यह फिल्म साल 2014 में आई रितेश देशमुख, सिद्घार्थ मल्होत्रा और श्रद्धा कपूर स्टारर 'एक विलेन' का सीक्वल होगी।

सिद्घार्थ ने फिल्म में एक गैंगस्टर की भूमिका निभाई थी, जिनका श्रद्घा कपूर से प्यार हो जाने पर दिल बदल जाता है। वहीं रितेश देशमुख ने फिल्म में एक सीरियल किलर की भूमिका निभाई थी। मोहित सूरी ने पहले पार्ट को निर्देशित किया था और वहीं दूसरे पार्ट का भी निर्देशन करेंगे। हालांकि, अभी फिल्म निर्माताओं की और से ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।

बात करें जॉन अब्राहम के वर्कफ्रंट की तो फिल्म 'बाटला हाउस' में नजर आए थे जो 15 अगस्त को रिलीज हुई थी। अब जल्द ही वह अनीस बज्मी की फिल्म 'पागलपंती' में दिखेंगे। दिसंबर में रिलीज होने वाली इस फिल्म में अनिल कपूर, इलियाना डिक्रूज, अरशद वारसी, पुलकित सम्राट, कृति खरबंदा, उर्वशी रौतेला और सौरभ शुक्ला भी है।