20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नोटबंदी के बावजूद जॉन की फिल्म Force-2 ने की अच्छी कमाई

जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'फॉर्स-2' ने रिलीज के पहले ही सप्ताहांत में नोटबंदी के बावजूद 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की है

less than 1 minute read
Google source verification

image

Kamal Singh Rajpoot

Nov 22, 2016

John Abraham

John Abraham

मुंबई। इन दिनों बाजार में चारो ओर नोट बैन का साफ तौर पर देखा जा सकता है। वहीं बॉलीवुड स्टार जॉन अब्राहम और सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'फॉर्स-2' ने रिलीज के पहले ही सप्ताहांत में नोटबंदी के बावजूद 20.05 करोड़ रुपये की कमाई की है। मौजूदा परिस्थिति को ध्यान में रखते हुए सिनेमाघरों ने टिकटों की कीमत कम कर दी है।

फिल्म पर नहीं पड़ा नोटबंदी का असर
फिल्म में भीड़ होने की एक वजह टिकटों की कीमत में होना भी है। टिकटों की कीमत में कटौती होने की वजह से लोग बड़ी संख्या में सिनेमाघरों में फिल्म देखने पहुंच रहे हैं। अगर टिकटों की कीमत घटाई नहीं जाती तो आम दिनों के हिसाब से फिल्म की कमाई पर काफी असर पड़ता। आलोचकों के साथ ही लोगों ने भी फिल्म की बेहद प्रशंशा की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया है।

तीन दिन में फिल्म ने कमाए 20 करोड़
शुक्रवार को फिल्म ने 6.05 करोड़ रुपये, शनिवार को 6.50 करोड़ रुपये और रविवार को 7.50 करोड़ रुपये की कमाई की। जॉन अब्राहम और सोनाक्षी का एक्शन अवतार लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं खलनायक बने ताहिर राज भसीन को भी अपनी भूमिका के लिए सराहना मिल रही है। इस फिल्म से पहले सोनाक्षी फिल्म 'अकीरा' में नजर आए थे। अकीरा ने सोनाक्षी की एक्टिंग की काफी प्रशंसा की गई थी। वहीं जॉन इससे पहले वरुण धवन और जैकलीन के साथ ढि़शूम में नजर आए थे।

पिछले हफ्ते रिलीज हुई तीनों फिल्में फ्लॉप
पिछले हफ्ते 11 नवंबर को रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्में डोंगरी का राजा, इश्क जनून, रॉक ऑन 2 रिलीज हुई थी। लेकिन नोटबंदी के असर के चलते ये तीनो फिल्मे बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई। नोटबंदी और कमजोर स्टोरी का असर इन फिल्मों पर देखने का मिला है।

ये भी पढ़ें

image