29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंकर हैं जॉन अब्राहम की पत्नी प्रिया रुंचल, लाइमलाइट से रहती हैं कोसों दूर सामने आईं रोमांटिक तस्वीरें

प्रिया रुंचल ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की तस्वीर सोशल मीडिया पर हुई वायरल

2 min read
Google source verification
john_final.jpg

नई दिल्ली। बॉलीवुड के हैंडसम हंक के नाम से पहचाने जाने वाले जॉन अब्राहम (John Abraham) ने प्रिया रुंचल (Priya Runchal) से साल 2014 में शादी रचाई थी। लेकिन सोशल मीडिया पर उन्होनें शादी की तस्वीरों को ना डालकर सभी को हैरान कर दिया था।

क्या आप जानना चाहते है जॉन की पत्नि प्रिया रुंचल के बारे में,तो हम आपको बता दे, कि वो ग्लैमरस की दुनिया से काफी दूर रहती हैं इतना ही नही वो सोशल मीडिया से भी दूरी बनाकर रखती हैं।

अभी हाल ही में जॉन के साथ उनकी पत्नी प्रिया रुंचल (Priya Runchal) की तस्वीरे काफी वायरल हो रही है जिसमें इस जोड़ी का क्यूट अंदाज देखने को मिल रहा है।

View this post on Instagram

Three coconuts 🌴 🥥 #happy anniversary

A post shared by Priya Abraham (@priyarunchal) on

वायरल हो रही तस्वीर में आप जॉन (John Abraham) और उनकी पत्नी को एक ही नारियल में स्ट्रॉ लगाकर पीते हुए देख सकते हैं। दोनों की रोमांस करती तस्वीरे फैंस को काफी पसंद आ रही है।

View this post on Instagram

When you blend in with the tree 🌲

A post shared by Priya Abraham (@priyarunchal) on

जब भी यह जोड़ी एक साथ दिखाई देती हैं। दोनों के बीच की केमेस्ट्री कमाल की नजर आती है। आपको बता दें कि प्रिया रुंचल से पहले अभिनेता जॉन अब्राहम का अभिनेत्री बिपाशा बासु के साथ काफी लम्बा रिलेशनशिप रहा था

जॉन का बिपाशा के साथ 9 साल रिलेशनशिप रहा,इसके बाद दोनों अलग हो गए थे जॉन ने प्रिया से शादी रचाकर अपनी नई जिंदगी की शुरूआत की।

प्रिया से जॉन की पहली मुलाकात बांद्रा के एक जिम में हुई थी। दोनों ने एक-दूसरे को दो साल तक डेट किया था। प्रिया पेशे एक बैंकर हैं।

प्रिया बहुत ही सिपंल रहने वाली महिला है वो बॉलीवुड की रंगीन दुनिया से अपने आप को काफी दूर रखे हुए हैं।