26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉन की ‘सत्यमेव जयते 2’ का होगा विकी कौशल की ‘सरदार उधम सिंह’ से मुकाबला, एक ही दिन है दोनों फिल्मों रिलीज डेट

Satyameva Jayate 2' VS Sardar udham Singh : जॉन अब्राहम ( John Abraham ) स्टार फिल्म सत्यमेव जयते अगले साल यानी 2020, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रिलीज होगी। इसी बीच विकी कौशल ( Vicky Kaushal ) की 'सरदार उधम सिंह' ( Movie Sardar Udham Singh ) के लिए भी मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि सरदार उधम सिंह भी अगले साल गांधी जयंती पर ही रिलीज होगी। दोनों फ़िल्में अपने-अपने किरदारों से मजबूत हैं। इसी को देखते हुए दोनों फिल्मों के क्लैश होने की पूरी संभावना है।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

rohit sharma

Sep 27, 2019

Satyameva Jayate 2' VS Sardar udham Singh

बॉलीवुड की हिट फिल्म 'सत्यमेव जयते' ( Satyameva Jayate 2 ) 'का दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है। फिल्म की रिलीजिंग डेट को लेकर आधिकारिक घोषणा हो गई है। जॉन अब्राहम ( John Abraham ) स्टार फिल्म सत्यमेव जयते अगले साल यानी 2020, 2 अक्टूबर गांधी जयंती पर रिलीज होगी।

इसी बीच विकी कौशल ( Vicky Kaushal ) की 'सरदार उधम सिंह' ( Movie Sardar Udham Singh ) के लिए भी मुसीबत बढ़ गई है। क्योंकि सरदार उधम सिंह भी अगले साल गांधी जयंती पर ही रिलीज होगी। दोनों फ़िल्में अपने-अपने किरदारों से मजबूत हैं। इसी को देखते हुए दोनों फिल्मों के Clash होने की पूरी संभावना है।

सत्यमेव जयते के पार्ट 2 में जॉन अब्राहम लीड रोल में नजर आएंगे वहीं, दिव्‍या कुमार खोसला ( Divya Khosla ) फिल्म की हीरोइन होंगी। फिल्म की स्क्रिप्ट पर भी काम शुरू हो गया है। फिल्म भूषण कुमार के निर्देशन में बनेगी। बता दें कि सत्यमेव जयते ने बॉक्स ऑफिस में अच्छी कमाई की थी।

इधर, विकी कौशल सरदार उधम सिंह की बायोपिक पर काम कर रहे हैं। फिल्म स्वतंत्रता सेनानी उधम सिंह के जीवन और संघर्ष पर बनाई जा रही है। फिल्म का निर्देशन शूजित सरकार कर रहे हैं। ये फिल्म भी 2 अक्टूबर 2020 को ही रिलीज होगी।