
नई दिल्ली | लॉकडाउन को लेकर सेलेब्स लगातार घर पर रहने का मैसेज दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर (Johny Lever) ने कोरोना वायरस (cornavirus) पर एक ऐसा गाना बनाया है जिसमें वो कोरोना को धमकी भी दे रहे हैं, साथ ही लोगों को घर पर रहने का मैसेज भी दे दिया हैं। जॉनी का ये गाना फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि वो उनसे अपना कॉमेडी शो बनाने की डिमांड कर रहे हैं। वीडियो में जॉनी पूरे फेस एक्सप्रेशन्स के साथ कोरोना वायरस को वॉर्न कर रहे हैं। हम हिंदूस्तानी गाने की धुन पर उन्होंने अपना ये नया गाना बनाया है।
जॉनी लीवर ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जॉनी कहते हैं- कोरोना अब तेरा रोना शुरू हो जाएगा। ऐसा भागेगा तू कि पानी भी नहीं मांगेगा। उन्होंने अपने गाने के माध्यम से कहा कि इंडिया में घुसने की तू कर बैठा है नादानी, तेरी मरेगी नानी हम हिंदुस्तानी। जॉनी ने अपने इस गाने से लोगों को एक बार फिर घर पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने आगे गाया- घर में रहकर तुझको हम दूर भगाएं, तू बाहर ही सड़ जाए तेरे हाथ ना आएं।
View this post on Instagram#corona #coronavirusoutbreak⚠️ #coronavirusinindia #india #stayhome
A post shared by Johny Lever (@iam_johnylever) on
जॉनी लीवर ने इस गाने के लिरिक्स सुपरहिट सॉन्ग हम हिंदुस्तानी की धुन पर जोड़े हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में भी लिखा है- कोरोनावायरस को वॉर्निंग। हम हिंदुस्तानी। जॉनी इस तरह के वीडियोज़ अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने लोगों को घर पर रहने की सलाह देने के लिए कॉमेडी के जरिए एक वीडियो बनाया था।
Published on:
11 Apr 2020 02:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
