25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जॉनी लीवर ने बनाया कोरोना पर गाना, कहा- तूने इंडिया में आकर की है बड़ी गलती, हम हिंदुस्तानी

जॉनी लीवर (Johny Lever) ने कोरोना को दी चेतावनी कहा- तूने इंडिया में आकर की है बड़ी गलती वीडियो को फैंस कर रहे पसंद

2 min read
Google source verification

image

Neha Gupta

Apr 11, 2020

photo_2020-04-11_14-24-53.jpg

नई दिल्ली | लॉकडाउन को लेकर सेलेब्स लगातार घर पर रहने का मैसेज दे रहे हैं। इसी बीच बॉलीवुड के कॉमेडी किंग जॉनी लीवर (Johny Lever) ने कोरोना वायरस (cornavirus) पर एक ऐसा गाना बनाया है जिसमें वो कोरोना को धमकी भी दे रहे हैं, साथ ही लोगों को घर पर रहने का मैसेज भी दे दिया हैं। जॉनी का ये गाना फैंस को इतना पसंद आ रहा है कि वो उनसे अपना कॉमेडी शो बनाने की डिमांड कर रहे हैं। वीडियो में जॉनी पूरे फेस एक्सप्रेशन्स के साथ कोरोना वायरस को वॉर्न कर रहे हैं। हम हिंदूस्तानी गाने की धुन पर उन्होंने अपना ये नया गाना बनाया है।

जॉनी लीवर ने अपना ये वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जॉनी कहते हैं- कोरोना अब तेरा रोना शुरू हो जाएगा। ऐसा भागेगा तू कि पानी भी नहीं मांगेगा। उन्होंने अपने गाने के माध्यम से कहा कि इंडिया में घुसने की तू कर बैठा है नादानी, तेरी मरेगी नानी हम हिंदुस्तानी। जॉनी ने अपने इस गाने से लोगों को एक बार फिर घर पर रहने की सलाह दी है। उन्होंने आगे गाया- घर में रहकर तुझको हम दूर भगाएं, तू बाहर ही सड़ जाए तेरे हाथ ना आएं।

जॉनी लीवर ने इस गाने के लिरिक्स सुपरहिट सॉन्ग हम हिंदुस्तानी की धुन पर जोड़े हैं। उन्होंने अपनी पोस्ट में भी लिखा है- कोरोनावायरस को वॉर्निंग। हम हिंदुस्तानी। जॉनी इस तरह के वीडियोज़ अक्सर अपने फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। इससे पहले भी उन्होंने लोगों को घर पर रहने की सलाह देने के लिए कॉमेडी के जरिए एक वीडियो बनाया था।