
journalist-chanderkant-sharma-is-making-movie-on-demonetisation
वरिष्ठ पत्रकार Chanderkant Sharma द ग्रेट इंडिया मूवी से फिल्मेकर के तौर पर नई पारी शुरू कर दी है। उनकी कंपनी Cinemirchi Productions ने ही राहुल गांधी की लाइफ पर आधारित फिल्म 'माई नेम इज रागा' बनाई है। यह फिल्म इस साल की जून में रिलीज हो सकती है।
यह फिल्म पहले से ही काफी विवादों में चल रही है। दरअसल यह फिल्म मौजूदा सरकार की नोटबंदी पर आधारित है। यह फिल्म चार गुंडों पर आधारित हैं जो देशी जुगाड़ की बदौलत इस नोटबंदी का सामना करते हैं। यह फिल्म उन आंकड़ों पर भी आधारित है जिसमें नोटबंदी के बाद 50 लाख लोग नौकरी खो देते हैं और ना जाने कितने अपनी जान से हाथ धो देते हैं।
Ameesha Patel स्टारर इस क्राइम ड्रामा मूवी में Rajesh Sharma, Asif Basra, Pankaj Beri, Deepraj Rana मुंबई के चौर गैंग्सटर का किरदार प्ले कर रहे हैं। इस फिल्म का टीजर मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने लॉन्च किया।
Published on:
25 Apr 2019 06:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
