29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! वरुण ने अपनाई सलमान की जुड़वा आदत जिससे से पिता डेविड है परेशान…

OMG! वरुण ने अपनाई सलमान की जुड़वा आदत जिससे से पिता डेविड है परेशान...

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Sep 21, 2017

salman khan and varun dhawan

salman khan and varun dhawan

जैसा की हम सब जानते हैं जल्द ही वरुण धवन की फिल्म जुड़वा 2 बॅाक्स ऑफिस पर दस्तक देने वाली है। बता दें इस फिल्म का निर्देशन वरुण के पिता डेविड धवन ने किया है। इस फिल्म की मेकिंग को लेकर रोजाना कई दिलचस्प किस्से सामने आते हैं। हाल में एक और शानदार किस्सा सामने आया है। खबर है की एक्टर वरुण धवन को बॅालीवुड के सुल्तान सलमान खान की एक आदत लग गई है। और हैरानी की बात ये है की इस आदत से उनके पिता डेविड धवन काफी परेशान हो गए हैं।

दरअसल वरुण को भी सलमान की तरह फिल्मों में 'क्रिएटिव इनपुट' देने की आदत लग गई है। सलमान खान ने एक इंटरव्यू में बताया था की,-मैं जब डेविड धवन के साथ काम करता था और सीन बदल देता था तो वह बहुत निराश हो जाते थे। जब मैं उनसे कहता था डेविड यह सही नहीं लग रहा है इसे बदल देते हैं तो मन ही मन कुछ न कुछ बुदबुदाते थे। वह सबके सामने बिना कुछ कहे मुझे इशारों में ही भला बुरा कह देते थे। फिर वह पूछते थे कि चलो आगे क्या करना है वह बताओ।

और डेविड अपने बेटे की इसी आदत से परेशान हो चुके है। हाल में जैकलीन फर्नांडिस ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया की,-मैं वरुण धवन के पिता डेविड धवन के साथ काम कर चुकी हूं और वरुण को उनके पिता के साथ काम करना पड़ा है। उन दोनों को काम करते हुए देखने में अपने आप में कॉमेडी हो जाती थी क्योंकि वरुण कई बार रीटेक देता था। जिसके बाद डेविड धवन कहते थे कि क्या समझते हो तुम अपने आपको, मेरे जमाने में अभिनेता रीटेक नहीं देते थे। आजकल हर अभिनेता खुद को निर्देशक क्यों समझने लगा है।

बिचारे वरुण..उन्होंने इस बात को लेकर सेट पर अपने पिता से खूब डांट खाई है। बता दें जुड़वा 2 का ट्रेलर काफी मस्ती भरा है और इसकी कहानी फिल्म जुड़वा की तरह ही है। इस फिल्म में दो भाईयों के बीच एक जैनेटिक कनेक्शन है जिसकी वजह से एक मार खाता है तो दूसरे को लगती है। फिल्म में कॅामेडी का भरपूर तड़का लगाया गया है। सबसे मजेदार बात ये है कि इस फिल्म में टन टना टन और उंची है बिल्डिंग जैसे मशहूर गाने डाले गए हैं जो की पहली फिल्म की याद दिलाते हैं।


सलमान की होगें स्पेशल गेस्ट
जैसा की हम सब जानते है, फिल्म जुड़वा 2 दरअसल सलमान की फिल्म जुड़वा का रीमेक है। और सलमान की फिल्म में भला सलमान ना नजर आए एसा तो हो ही नहीं सकता। जी बिलकुल फिल्म जुड़वा के रीमेक में सलमान खान एक गेस्ट एन्ट्री लेंगे।


इस फिल्म में वरूण धवन, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू की तिगड़म मिलकर बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचाती नजर आएगी।उम्मीद करते हैं कि जुड़वा 2 भी फिल्म जुड़वा की तरह बॅाक्स ऑफिस पर खूब कामयाबी हांसिल करे।

Story Loader