19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऐसा क्या हुआ जो जूही चावला-आमिर खान पर लोगों ने मारे थे पत्थर? जान बचाकर भागे थे स्टार्स

‘कयामत से कयामत तक’( qayamat se qayamat tak ) फिल्म से जुड़ा यह किस्सा बड़ा मजेदार हैं। आज जूही चावला ( juhi chawla ) के जन्मदिन पर आइए जानते हैं पूरा किस्सा।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Nov 09, 2022

4740946335f2b02f2bbdf046d9d72874.jpg

बॅालीवुड इंडस्ट्री की ब्यूटी क्वीन मशहूर एक्ट्रेस जूही चावला ( juhi chawla ) ने इस इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। आज उनका जन्मदिन है। एक्ट्रेस को आजतक भी फैंस का भरपूर प्यार मिलता आया है। साल 1988 में जब ‘कयामत से कयामत तक’( qayamat se qayamat tak ) रिलीज हुई तब से एक्ट्रेस हर दिल पर राज कर रही है। इस फिल्म में उनके साथ एक्टर आमिर खान ( aamir khan ) मुख्य किरदार में थे। लेकिन इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा बड़ा मजेदार हैं।

मशहूर सेलेब राज जुत्शी ने भी ‘कयामत से कयामत तक’ में किरदार निभाया था। एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने बताया था कि फिल्म की स्क्रीनिंग के वक्त टीम प्रमोशन के लिए तमाम थिएटर्स में जाया करती थी। बंगलौर में वह प्रमोशन के लिए गए थे। लेकिन अचानक स्टार्स को कहीं और अर्जेंट जाना पड़ा जिसकी वजह से बहुत हंगामा हुआ।

राज ने बताया कि 'वहां मौजूद लोग भड़क सकते थे, इसलिए सिनेमा हॉल कर्मियों ने हमें पीछे के दरवाजे से बाहर निकलने के लिए कहा। मैं और मंसूर सर ड्राइवर के साथ कार की आगे वाली सीट पर बैठे थे। पीछे आमिर और जूही बैठे थे। सिनेमा हॉल एक ऐसी बिल्डिंग में था, जहां कई प्राइवेट ऑफिस भी थे। बालकनी से लोगों ने हमें पीछे के रास्ते से निकलते देखा तो भड़क गए। इसके बाद जब हम निकलने लगे तो लोगों ने हमारी गाड़ी पर पत्थर फेके। हालांकि जैसे तैसे हम वहां से निकल गए।'