बॉलीवुड

बेहद खूबसूरत हैं जूही चावला-जय मेहता की बेटी जाह्नवी, देखें फोटोज

अभिनेत्री जूही चावला और जय मेहता की बेटी जाह्नवी ने अपनी पढ़ाई एक इंटरनेशनल स्कूल से पूरी कर ली है। शुरूआत में लाइमलाइट से दूर रहने वाली जाह्नवी की अब पब्लिक एपियरेंस होने लगी हैं।

2 min read
May 05, 2021
,

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस जूही चावला ने बिजनेसमैन जय मेहता से 1995 में शादी की थी। इस शादी से उनके दो बच्चे हैं। उनकी एक बेटी और एक बेटा है। बेटी का नाम जाह्नवी मेहता और बेटे का नाम अर्जुन मेहता है। दोनों ही बच्चे वैसे तो लाइमलाइट से दूर रहते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने सार्वजनिक उपस्थिति दर्ज करवाना शुरू कर दी है।

जान्हवी को कुछ साल पहले आईपीएल की नीलामी में कोलकाता नाईट राईडर्स के लिए बोली लगाते देखा गया था। इससे वह आईपीएल में सबसे कम उम्र की बोली लगाने वाली शख्स बन गई थी। एक बार एक इंटरव्यू में जूही ने बताया था कि जाह्नवी लेखक बनना चाहती हैं।

एक इंटरव्यू में जब जूही चावला से जाह्नवी के फिल्मों में काम करने को लेकर सवाल किया गया, तो एक्ट्रेस ने बताया था कि उनकी बेटी जाह्नवी को बुक्स पढ़ने का शौक है। उसे दुनिया की सबसे ज्यादा पसंदीदा चीज बुक्स ही लगती हैं। वह गिफ्ट में भी बुक ही लेना पसंद करेगी। वह चाहती है कि वह एक राइटर बने।

जूही का कहना है कि वो एक ऐसे दौर से भी गुजरी जब जाह्नवी मॉडल बनना चाहती थीं। हो सकता है, वह आगे ये कह दे कि उसे एक्ट्रेस बनना है। यह भी हो सकता है कि इन सब के अलावा वह कुछ और करना चाहे। हो सकता है खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहे। इसलिए मैं नहीं कह सकती कि वह क्या करेगी। हालांकि एक चीज बिल्कुल क्लीयर है कि बच्चों को अपना भविष्य तय करने की आजादी होना चाहिए।

जाह्नवी ने अपने कॉलेज की पढ़ाई लंदन में पूरी की है। उनके सोशल मीडिया पर उनके लंदन के फ्रेंड्स के फोटोज भी हैं।

स्कूल के दिनों के दौरान जाह्नवी रैंक होल्डर रही हैं और अपनी क्लास के टॉप 10 में शामिल रही हैं।

( Photos Credit : Instagram/Iamjuhichawla/ and Instagram/Jahnavi_mehta/)

Published on:
05 May 2021 04:37 pm
Also Read
View All

अगली खबर