
Juhi Chawala
बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला लॉक डाउन के दौरान भी हर दिन हनुमान चालीसा पढ़ना नहीं भूलती है, उन्होंने सोशल मीडिया पर हनुमान चालीसा की किताब का एक फोटो शेयर कर इस बात की जानकारी दी है, इसी के साथ उन्होंने लोगों से बिना काम के घर से बाहर नहीं निकलने और जरूरत पड़ने पर बाहर जाने पर सलाह दी है, लगाकर ही जाने की अपील की ताकि कोरोनावायरस की जंग हम जीत जाए
90 के दशक में टॉप एक्ट्रेस की गिनती में आने वाली बॉलीवुड अभिनेत्री जूही चावला ने इंस्टाग्राम पर हनुमान चालीसा की फोटो शेयर कर लिखा है हम खुद को किताबों में खो देते हैं वही हम खुद को खोजते भी हैं मैं आजकल जो पढ़ रही हूं, बेड में बत्ती बंद करने से पहले आखरी चीज, दरअसल जूही सोने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ जरूर करती ।
आपको बता दें कि जूही चावला कोरोनावायरस के कारण हुए लॉक डाउन की वजह से सेल्फ आइसोलेशन में चली गई थी,जूही ने खुलासा किया था कि वह छुट्टियां मनाने 1 मार्च को बच्चों और पति के साथ आस्ट्रिया गई थी, जहां से लंदन आ गई ,मगर तब तक कोरोनावायरस का प्रकोप बढ़ने लगा था, उन्होंने बताया कि जब हम आस्ट्रिया पहुंचे थे, तो लॉक डाउन की सुगबुगाहट बढ़ने लगी थी, इसलिए हमारे पास विकल्प था कि हम वही रूके या तुरंत वापस आ जाए, हम ट्रिप पूरी करने के बाद लंदन जाने वाले थे, लेकिन हम लंदन पहले ही चले गए, जहां हमारा फैमिली हाउस भी है। उन्होंने बताया कि मार्च के मध्य तक लंदन की हालत बिगड़ने वाले थे, लगभग उसी समय भारतीय सरकार ने भी बाहर से आने वाली अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर पाबंदी लगाना शुरू कर दी थी, हमारे सामने वापस आने या लंदन में रुकने का विकल्प बचा था, फिर हम भारतीय उच्चायोग के पास गए, अधिकारियों ने हमें सुरक्षित भारत पहुंचाने में मदद की, जूही चावला 20 मार्च को भारत लौटी थी।
View this post on InstagramA post shared by Juhi Chawla (@iamjuhichawla) on
Published on:
29 Apr 2020 02:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
