14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

22 बाद फिर पर्दे पर दिखेगी ऋषि और जूही की जोड़ी, करेंगे कॉमेडी

ऋषि कपूर की हाल में फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी। इससे पहले उनकी फिल्म '102 नॉट आउट' आई थी।

2 min read
Google source verification

image

Priti Kushwaha

Sep 17, 2018

Juhi Chawla, Rishi Kapoor to reunite on screen

Juhi Chawla, Rishi Kapoor to reunite on screen

नब्बे के दशक की ऋषि कपूर और जूही चावला की पॉपुलर जोड़ी एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर कॉमेडी करती नजर आएगी। इससे पहले ये जोड़ी 22 साल पहले 1996 में फिल्म 'दरार' में एक साथ नजर आई थी। इस अनटाइटल्ड फिल्म को डायरेक्ट करेंगे हितेश भाटिया। फिल्म को हितेश ने सुप्रतीक सेन के साथ लिखा है और फिल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक तस्वीर सामने आई है जिसमें फिल्म की स्टार कास्ट नजर आ रही है। फिल्म के प्रोडक्शन हाउस के मैनेजिंग डायरेक्टर का कहना है कि हाल ही में रिलीज हुई फिल्म '102 नॉट आउट' की सफलता के साथ ऋषि कपूर के साथ फिल्म बनाने को लेकर उत्साहित हैं। हम लोकल कहानियों पर ज्यादा देते हैं जो दर्शकों का ध्यान ज्यादा से ज्यादा खींच सके। इस पारिवारिक कॉमेडी फिल्म को बनाने को लेकर बेहद रोमांचित हैं। मुझे अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान ने फिल्म की स्टोरी सुनाई तो हमने इस पर विचार किया।

Rishi Kapoor to reunite on screen" src="https://new-img.patrika.com/upload/2018/09/17/rishi1_3426018-m.jpg">

पहले भी कर चुके साथ काम
बता दें कि यह जोड़ी पहले भी कई सुपरहिट फिल्मों में एक साथ आ चुकी है। इसमें से एक फिल्म 'बोल राधा बोल' है। इस फिल्म को 21 अगस्त को 26 साल पूरे हो गए हैं। इसके अलावा इस जोड़ी को 'साजन का घर' और 'ईना मीना डीका' में भी देखा गया था। इन फिल्मों ने भी दर्शकों के दिलों में जगह बनाई थी। 'साजन का घर' को सुरेंद्र बोहरा ने डायरेक्ट किया था वहीं 'ईना मीना डीका' का डायरेक्शन डेविड धवन ने ही किया था।

26 साल बाद अमिताभ के साथ नजर आए ऋषि
ऋषि कपूर की हाल में फिल्म 'मुल्क' रिलीज हुई थी। इससे पहले उनकी फिल्म '102 नॉट आउट' आई थी। इस फिल्म में वे लगभग 26 सालों बाद अमिताभ बच्चन के साथ बिग स्क्रीन पर नजर आए। इस फिल्म में जहां एक ओर अमिताभ ने 102 साल के बुजुर्ग की भूमिका निभाई थी वहीं दूसरी ओर ऋषि कपूर ने उनके बेटे 75 वर्षीय व्यक्तिकी भूमिका अदा की थी। जूही चावला ने अपने सिनेमा कॅरियर में लगभग 80 फिल्मों में अभिनय किया है। जूही ने अपने दौर के सभी बड़े स्टार्स के साथ काम किया।