
Juhi Chawla Shared Video From The Airport Sharing The Midst Pandemic
नई दिल्ली। गुज़रे जमाने की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस जूही चावला ( Juhi Chawla ) बेशक फिल्मों से दूरी बना चुकी हो, लेकिन वह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। वह अपने फैंस से जुड़े रहने के लिए अक्सर कुछ ना कुछ दिलचस्प चीज़ें पोस्ट करती रहती हैं। ऐसे ही कुछ समय पहले जूही ने एक वीडियो पोस्ट किया था। जो कि अब काफी वायरल हो रहा है। वीडियो में वह एयरपोर्ट पर दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह कोरोनावायरस के बीच एयरपोर्ट का हाल दिखा रही हैं।
अभिनेत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट ( Juhi Chawla Twittter Account ) एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें वह एयरपोर्ट की लाइन में खड़ी हुई दिखाई दे रही हैं। वीडियो में जूही के आस-पास लोगों की भीड़ जमा हैं। जो लाइन में खड़े हैं। कोरोनावायरस ( coronavirus ) से बचने के लिए सभी लोग चेहरे पर शिल्ड मास्क पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि "वह एयरपोर्ट और सरकारी अधिकारियों से अनुरोध करती हैं कि जल्द से जल्द एयरपोर्ट पर हेल्थ क्लीयरेंस में अधिक से अधिक लोगों को तैनाती किया जाए और एक्सट्रा काउंटर लगाए जाएं, प्लेन से उतरने के बाद सभी यात्री घंटों फंसे रहे। दयनीय, शर्मनाक स्थिति है।"
यही नहीं अभिनेत्री ने वीडियो के साथ फ्लाइट में बैठे एक तस्वीर भी पोस्ट की है। जिसमें वह मुंह पर मास्क लगाए हुए नज़र आ रही हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए जूहीं बताती हैं कि वह कार्बन डाई ऑक्साउड से ही काफी सफोकेटेड फील कर रही हैं। साथ इससे जो प्लास्टिक पॉल्यूशन हो रहा है उसका क्या? बता दें लॉकडाउन के दौरान जूही ने घर से कई वीडियोज पोस्ट की। जिसमें वह घर में ही सब्जियां बोते हुए दिखाई दीं।
Published on:
12 Nov 2020 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
