9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

21 साल बाद जूही चावला ने किया खुलासा, शाहरुख खान के साथ करना चाहती हैं स्क्रिन शेयर

90 के दशक में जूही चावला और शाहरुख खान की ऑनस्क्रीन जोड़ी बॉलीवुड की फेवरेट जोड़ी में से एक मानी जाती है। दोनों की रोमांटिक केमिस्ट्री पर्दे पर ने धमाल मचा दिया था।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 22, 2022

21 साल बाद जूही चावला ने किया खुलासा, शाहरुख खान के साथ करना चाहती हैं स्क्रिन शेयर

21 साल बाद जूही चावला ने किया खुलासा, शाहरुख खान के साथ करना चाहती हैं स्क्रिन शेयर

बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस जूही चावला को 90 के दशक की सुपरहिट जोड़ियों में से एक माना जाता था। शाहरुख खान और जूही चावला ने कई फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों ने 'राजी बन गया जेंटलमैन', 'डर', 'राम जाने', 'यस बॉस', 'वन 2 का 4', 'डुप्लीकेट' और 'फिर भी दिल है हिन्दुस्तानी' जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया है। दोनों की जोड़ी आखिरी बार फिल्म 'जीरो' में दिखाई दी थी, जिसमें जूही ने कैमियो किया था।

इस जोड़ी को एक बार फिर ऑनस्क्रीन पर देखने के लिए उनके फैंस बहुत बेताब हैं। इसी बीच जूही चावला ने भी शाहरुख खान के साथ काम करने की बात पर एक खुलासा किया है।


हाल के एक इंडियन एक्सप्रेस द्वारा लिए गए इंटरव्यू में जूही चावला से शाहरुख खान के साथ फिर से काम करने के बारे में पूछा गया, तो एक्ट्रेस ने कहा, "मैं भी चाहती हूं। आप ये सवाल शाहरुख से क्यों नहीं पूछते हैं। अगली बार वो सामने आए तो उनको बोलो की जूही के साथ काम करो।"

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा करने वाली हैं Oscar के प्री इवेंट को होस्ट, बेवर्ली हिल्स में इस कार्यक्रम का किया जाएगा आयोजन


आपको बता दें, ही चावला की फिल्म 'शर्मा जी नमकीन' जल्द रिलीज होने वाली हैं। इस फैमिली एंटरटेनर फिल्म में जूही दिवंगत एक्टर ऋषि कपूर के साथ नजर आएंगी। ऋषि की इस आखिरी फिल्म में जूही के अलावा परेश रावल, सतीश कौशिक, ईशा तलवार, शीबा चड्ढा मुख्य भूमिका में हैं।

यह भी पढ़ें: 'Gully Boy' फेम रैपर 'MC Tod Fod' 24 की उम्र में निधन, Ranveer Singh-Siddhant Chaturvedi का टूटा दिल, आखिरी चैट का स्क्रीनशॉट शेयर कर लिखा 'RIP भाई'