5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भूलकर भी इस वेज सीरीज को फैमिली के साथ न देखें

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्मों की भरमार है। आप कभी भी चाहें कैसी भी फिल्म देख सकते हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिन्हें आप फैमिली के साथ नहीं देख सकते हैं। वैसे तो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कई अच्छी फिल्में भी हैं, लेकिन यहां अडल्ट कटेंट की भरमार है। यहां सेंसरशिप का कोई पंगा नहीं है जिसका मेकर्स भरपूर उठा रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

May 17, 2022

julie 2 web series dont watch this with family

julie 2 web series dont watch this with family

हाल ही में एक ऐसी ही सीरीज रिलीज की गई है, जिसका नाम है 'जूली 2'। ये सीरीज क्राइम-थ्रिलर सीरीज है, लेकिन बताने वाली बात ये है कि स फिल्म को आप परिवार के साथ नहीं देख सकते हैं। सीरीज को 18 से अधिक उम्र वालों के लिए बनाया गया है, ऐसा इसके एडल्ट कंटेंट को देखते हुए किया गया है।

इस सीरीज ने बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया है। सीरीज में भर-भर के इंटीमेट और बोल्ड सीन्स दिखाए गए हैं, जिसे देखकर लोगों के होश उड़ जाएंगे। इस वेब सीरीज में नेहल वडोलिया और दीपज्योति दास ने काम किया है, वहीं, फेमस एक्टर अमन वर्मा ने पुलिस ऑफिसर का रोल निभाया है।

नेहल वडोलिया काफी बोल्ड एक्ट्रेस हैं। ये अपनी हॉट तस्वीरों क चलते सुर्खियों में रहती हैं। सोशल मीडिया पर नेहल वडोलिया कई बार बोल्डनेस की सीमा लांघती भी नजर आती हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नेहल वडोलिया मशहूर कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा में भी नेहा के किरदार में नजर आ चुकी हैं। साल 2018 में आई ओटीटी की सबसे मशहूर अश्लील सीरीज गंदी बात 3 का भी नेहल वडोलिया हिस्सा रही हैं।

आपको बता दें 'जूली' 1 की सफतला को देखते हुए मेकर्स ने इसे बनाने का फैसला किया। पहले सीजन को खूब पसंद किया गया था। इस सीरीज में अमन वर्मा को देखकर सभी चौक गए हैं। ये सीरीज अपने बोल्ड कंटेट के लिए मशहूर है, इसे आप फैमिली के साथ देखने की बिल्कुल गलती न करें। इस सीरीज में बोल्डनेस की सारी हदों को पार कर दिया है।