
जुनैद खान और खुशी कपूर
जुनैद खान अपनी तीसरी फिल्म की शुरुआत कर रहे हैं, जिसमें पहली बार वह एक्ट्रेस में शुमार खुशी कपूर के साथ नजर आएंगे। दो स्टारकिड्स को साथ देखने के बाद ये माना जा रहा है कि बड़े पर्दे पर अब जल्द ही गदर मचेगा।
प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने कहा, "जुनैद ने पहले ही दो फिल्मों की शूटिंग पूरी कर ली है और अब वह अपने तीसरे प्रोजेक्ट के लिए तैयार हैं, जो पिछली दो फिल्मों से बहुत अलग है। उनकी अगली अनटाइटल्ड फिल्म में वह खुशी कपूर के साथ दिखेंगे, जिसको लेकर फैंस के बीच काफी उत्सुकता है।"
जुनैद ने अपने प्रोजेक्ट 'महाराजा' और साईं पल्लवी के साथ अनटाइटल्ड फिल्म पूरी कर ली है। 'महाराजा' कथित तौर पर 1862 के महाराजा लिबेल केस से प्रेरित है। इसमें जयदीप अहलावत और शारवरी वाघ भी हैं, कथित तौर पर जुनैद एक रिपोर्टर की भूमिका निभाएंगे। हालांकि, फिल्म की अन्य जानकारियां अभी भी गुप्त हैं। फिल्म की रिलीज को लेकर अभी कोई खबर नहीं है।
Published on:
16 May 2024 04:07 pm

बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
