22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

क्यों: हाल ही रिलीज हुई वेब सीरीज 'फैमिलीमैन 2' में उदय के निभाए पात्र 'चेल्लम सर' के मीम्स और वीडियो क्लिप्स वायरल हैं। आलम यह है कि फैंस ने इस अकेले पात्र की ही सोलो सीरीज की मांग तक कर डाली है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Mohmad Imran

Jun 14, 2021

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

सिर्फ 15 मिनट की भूमिका ने इन्हें इंटरनेट सेंसेशन बना दिया

तमिल एक्टर उदय महेश इन दिनों सुर्खियों में हैं। 'फैमिली मैन 2' में उनके द्वारा निभाए रिटायर्ड भारतीय एजेंट 'चेल्लम सर' की भूमिका इन दिनों सोशल मीडिया और इंटरनेट पर वायरल हो रही है। शो में 'चेल्लम सर' का स्क्रीन टाइम 15 मिनट से भी कम है बावजूद इसके युवाओं, मीमर्स और सोशल मीडिया पोस्ट्स पर वे छाएं हुए हैं। मजाकिया ट्वीट्स और मीम्स ने इस कैरेक्टर को लोगों के बीच मुख्य कलाकारों से भी ज्यादा लोकप्रिय बना दिया है। लोग उनकी तुलना गूगल से कर रहे हैं जो सबकुछ जानता है।

इतना ही नहीं, दर्शकों ने इस कैरेक्टर की स्पिन ऑफ (जैसे नाम शबाना और बॉब बिस्वास) सीरीज की भी मांग की है। अभिनेता उदय महेश का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि उनका किरदार सोशल मीडिया पर इस कदर लोकप्रिय हो जाएगा। खुद उदय इस लोकप्रियता से हैरान है क्योंकि तमिल फिल्मों में 15 साल काम करने के बाद उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर वह शेहरत नहीं मिली जो इस छोटे से रोल के कारण उन्हें मिली है।

इस पात्र की लोकप्रियता का ही आलम है कि यूपी और महाराष्ट्र पुलिस ने 'चेल्लम सर' को अपने कैम्पेन में शामिल किया है। केन्द्रीय हैल्थ मिनिस्ट्री लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से इस पात्र के मीम्स का उपयोग कर रही है। उदय ने शो में किसी और रोल के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन बाद में उन्हें चेल्लम सर का रोल मिला था। शो के लीड एक्टर मनोज बाजपेयी ने भी सोशल मीडिया पर यूपी पुलिस के कैम्पेन पर ट्वीट किया, 'चेल्लम सर इज ए रॉकस्टार।'