
इस दुनिया को अलविदा कह चुके एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी मूवी ‘कागज 2’ का ट्रेलर शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। मूवी का ट्रेलर देखकर लोग भावुक हो उठे। ट्रेलर से पता चलता है कि ये एक मजबूर पिता की कहानी है जो इंसाफ के लिए सिस्टम से लड़ता है। अनुपम खेर ने मूवी के ट्रेलर को शेयर कर अपने दोस्त को श्रद्धांजली दी है।
बेबस पिता के संघर्ष की कहानी है 'कागज 2'
ट्रेलर को देखकर समझ आ रहा है कि पॉलिटिक्स की आड़ में अगर किसी मासूम की जान चली जाए तो उसपर कोई ध्यान नहीं देता है। दरअसल कहानी ये है कि एक्टर की बेटी स्टूल से गिर जाती है और उसके सिर में गंभीर चोट आ जाती है। पिता उसे हॉस्पिटल लेकर जाता है लेकिन रास्ते में एक नेता की रैली के कारण वह समय पर हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाते हैं। जिसकी वजह से एक्टर की बेटी की मौत हो जाती है। इसके बाद एक्टर सिस्टम और वीआईपी मूमेंट के खिलाफ जंग छेड़ देता है। मामला कोर्ट रूम तक पहुंचता है। कुल मिलाकर यह मूवी बहुत ही सीरियस ईशू पर बनी है।
वकील के किरदार में अनुपम खेर
मूवी में सतीश कौशिक के वकील बने अनुपम खेर कोर्ट रूम में तीखी बहस करते हुए दिखते हैं। दर्शन कुमार मूवी में लीड रोल में नजर आ रहे हैं जो अनुपम खेर के बेटे बने हैं। अनुपम खेर को सतीश का केस लेने के लिए काफी धमकी भी मिलती है और उन पर हमला भी होता है। ये सबकुछ ट्रेलर में दिखाया गया है। वहीं मूवी को 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है 'कागज 2'
'कागज 2' दिवंगत एक्टर सतीश कौशिक की आखिरी फिल्म है। 67 साल की उम्र में 9 मार्च 2023 में एक्टर का हार्ट अटैक की वजह से निधन हो गया था। वो अनुपम खेर के जिगरी दोस्त भी थे। उन्होंने 'मासूम' (1982) से अपने करियर की शुरुआत की थी।
Published on:
09 Feb 2024 10:30 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
