
Kartik Aaryan
बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, इस वीडियो में वह गिटार बजाते हुए नजर आ रहे हैं, वीडियो को सुनते ही उनके फैंस उनकी गिटार बजाने की कला को देखकर कायल हो गए, लेकिन जैसे ही उनके फोन की घंटी बजी उसने सारी पोल खोल कर रख दी।
Lockdown के दौरान अपने फैंस का मनोरंजन करने के लिए कार्तिक लगातार वीडियो बनाकर पोस्ट कर रहे हैं, उन्होंने इसी कड़ी में एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वे रॉक स्टार की तरह गिटार बजाते नजर आ रहे हैं , उनके इस वीडियो को देखकर सभी उनकी तारीफ कर रहे थे, लेकिन उसी वक्त उनके फोन की घंटी बज गई, जिससे उनकी चोरी पकड़ी गई, इस वीडियो पर उनके फैन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।
कार्तिक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है अब हेटर्स कहेंगे कि मैं गिटार बजा ही नहीं रहा हूं, कार्तिक आर्यन के इस वीडियो को अब तक 27 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है, इससे पहले उन्होंने कोकी पूछेगा सीरीज बनाई थी, जिसके माध्यम से उन्होंने कोरोना फाइटर्स का इंटरव्यू लेकर लोगों को कोरोनावायरस के प्रति जागरूूक किया।
View this post on InstagramHaters gonna say i am not really playing it 🎸🔥 #KokiToki
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
View this post on InstagramHaters gonna say i am not really playing it 🎸🔥 #KokiToki
A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) on
Published on:
11 May 2020 03:10 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
