
नई दिल्ली: एक्ट्रेस सनी लियोन (Sunny Leone) ने जब से बॉलीवुड में कदम रखा है, तभी से उनकी फैन फोलोइंग दिन पर दिन बढ़ती ही जा रही है। इसकी वजह सिर्फ हॉट अंदाज नहीं बल्कि उनका नटखट व्यवहार भी है। जिसका नमूना में हाल ही में देखने को मिला। दरअसल, मशहूर सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी (Dabboo Ratnani) के कैलेंडर लॉन्च पर कई सितारों ने शिरकत की थी। यहां पर एक्टर कबीर बेदी भी पहुंचे थे। कबीर बेदी ने डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर सनी लियोन से भी मुलाकात की।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
इस मुलाकात में कबीर बेदी ने सनी से उनका फोन नबंर मांगा। इस पर सनी ने कुछ ऐसा कर दिया कि सभी हंसने लगे। खबरों के मुताबिक, सनी ने अपना नंबर न देकर कबीर बेदी को अपने पति डेनियल वीबर का नंबर पकड़ा दिया। सनी का यही अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आता है। इससे पहले सनी अपने फोटोशूट की वजह से चर्चा में आई थीं। सनी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ तस्वीरें की थीं, जोकि काफी वायरल हुई थीं। ये फोटोशूट डब्बू रतनानी के कैलेंडर लॉन्च पर जाने से पहले किया गया था। जिसमें सनी लियोन काफी हॉट एंड क्लासी लग रही थीं।
View this post on InstagramA post shared by Sunny Leone (@sunnyleone) on
वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी लियोन (Sunny Leone) ने हाल ही में स्प्लिट्सविला होस्ट किया था। इसके बाद उनकी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म 'कोका कोला' (Kokokola), 'रंगीला' और 'वीरामादेवी' आने वाली हैं। जिसके लिए सनी के फैंस काफी उत्साहित हैं।
Updated on:
20 Feb 2020 02:23 pm
Published on:
20 Feb 2020 02:19 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
