23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Birthday special: कबीर बेदी के प्यार में पागल थी यह मशहूर अभिनेत्री,रोमांस करते तस्वीरें हो गई थी वायरल

वे अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे हैं।

2 min read
Google source verification
kabir bedi

kabir bedi

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता कबीर बेदी आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 16 जनवरी, 1946 को हुआ था। 80 और 90 के दशक में कबीर ने विलेन के किरदार निभाकर काफी सुर्खियां बटोरी थी। हालांकि वे अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहे। बता दें कि कबीर बेदी ने चार शादियां की हैं। इसके अलावा उनका नाम कई अभिनेत्रियों के साथ भी जुड़ चुका है।

इस अभिनेत्री के साथ रहे अफेयर के चर्चे:
कबीर बेदी का नाम वैसे तो कई अभिनेत्रियों के साथ जुड़ा लेकिन परवीन बॉबी के साथ उनके अफेयर के चर्चे सबसे ज्यादा रहे। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों के बीच नजदीकियां इतनी ज्यादा बढ़ गई थी की एक बार तो वह कबीर बेदी के साथ विदेश चली गई थीं। उस समय कबीर विदेशी टीवी सीरियल में मुख्य किरदार निभा रहे थे।

लिपलॉक करते तस्वीरें हुई थी वायरल:
परवीन बॉबी बिना किसी को बताए अचानक कबीर बेदी के पास विदेश चली गई थीं। इससे फिल्म इंडस्ट्री भी उनसे काफी नाराज थी। हालांकि परवीन को किसी की भी परवाह नहीं थी। परवीन और कबीर की कई तस्वीरें भी वायरल हुई थी, जिसमें वो दोनों लिपलॉक करते हुए नजर आ रहे थे।

भारत लौटने के बाद हो गया था ब्रेकअप:
भारत आने के बाद परवीन और कबीर के रिश्तों में दूरियां आ गई थी। विदेश से लौटने के बाद दोनों का ब्रेकअप हो गया था। साल 1982 से कबीर एकेडमी आॅफ मोशन पिक्चर्स आर्ट्स एंड साइंस के सम्मानित वोटिंग मेंमबर हैं। ये उन लोगों का समूह होता है जो आॅस्कर अवाॅर्ड विजेता का नाम चुनते हैं। कबीर स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड के भी वोटिंग मेंबर हैं।