
इस पार्टी की ओर निशाना साधते हुए बोले कबीर खान, चुप रहे तो ये नकारात्मक ताकतें सब तहस नहस कर देंगी
बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज फिल्मकार Kabir Khan ने हाल में लोकसभा चुनाव के माहौल में एक ऐसी बात कही की सभी एक बार सोचने पर मजबूर हो गए।
जी हां, हाल में उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान राजनीति को लेकर अपनी विचार धारा बताई। उन्होंने कहा कि समान विचारधारा वाले लोगों के लिए बोलना जरूरी है और देश को 'नकारात्मक ताकतों के हाथों तहस नहस' होने के लिए नहीं छोड़ा जा सकता।
कबीर ने आगे कहा, 'मेरे पूरे जीवन में मुझे सलाह दी गई कि इन बातों पर नहीं बोलें। लेकिन मेरा सोचना है कि हमें बोलना चाहिए। यदि हम एक दूसरे के लिए नहीं बोलेंगे तो फिर आपके लिए भी बोलने वाला कोई नहीं बचेगा। हमें अपने विचार जरूर प्रकट करने चाहिए।'
कबीर ने पीटीआई से कहा, 'जो लोग समान तरीके से सोचते है, यदि वे चुप रहते हैं और किसी समाज या देश में नकारात्मक शक्तियां बढ़ती हैं तो वे इसके लिए जिम्मेदार हैं। एक तरह से बोलना जितना खतरनाक है, तो चुप रहना भी उतना ही खतरनाक है।' हालांकि अपनी बातों में उन्होंने किसी एक पार्टी की ओर इशारा नहीं किया है। उनका कहना सिर्फ इतना है लोगों को जागरुक होने होगा और अपनी बात रखनी होगी।
Updated on:
09 Apr 2019 05:01 pm
Published on:
09 Apr 2019 02:35 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
