
shahid kapoor ranveer singh akshay kumar
शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) के हाथ जैसे लॉटरी लग गई है। पिछले हफ्ते रिलीज हुई फिल्म 'कबीर सिंह' ( Kabir Singh ) के ताबड़तोड़ कमाई करने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। फिल्म में लोगों ने शाहिद कपूर की एक्टिंग की बेहद तारीफ की है। वहीं मूवी की कहानी को क्रिटिक्स ने भी सराहा है। हाल में मूवी एनालिस्ट तरण आदर्श ने फिल्म से जुड़े आंकड़ें शेयर किए हैं जो चौंकाने वाले हैं।
तरण आदर्श ने ट्टीट करते हुए लिखा कि पहले हफ्ते के कबीर सिंह के आंकड़ें चौंकाने वाले हैं। फिल्म ने मल्टीप्लेक्स से लेकर सिंगल स्क्रीन पर अच्छा परफॉर्म किया है। वहीं एक और ट्टीट में तरण ने बताया कि फिल्म ने गुरुवार को 13.61 करोड़ की कमाई की। वहीं अगर एक हफ्ते के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने 134.42 करोड़ की कमाई कर ली है।
तरण ने तीसरे ट्टीट में कबीर सिंह के एक हफ्ते के बॉक्स ऑफिस की तुलना दूसरी फिल्मों से की। उन्होंने ट्टीट करते हुए लिखा-
Bharat: ₹ 180.05 cr [extended; 9 days]
KabirSingh: ₹ 134.42 cr [7 days]
Kesari: ₹ 105.86 cr [extended; 8 days]
GullyBoy: ₹ 100.30 cr [extended; 8 days]
TotalDhamaal: ₹ 94.55 cr [7 days]
माना जा रहा है कि शाहिद की ये फिल्म इस हफ्ते भी अच्छी कमाई करेगी। इस कारण कबीर सिंह इस हफ्ते रिलीज हुई दूसरी फिल्मों के बिजनेस को प्रभावित भी कर सकती है।
Published on:
28 Jun 2019 03:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
