18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तीसरे दिन ‘कबीर सिंह’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया कोहराम, कमाए इतने करोड़, किसी ने सपने में भी नहीं सोचा होगा

फिल्म ने जहां पहले ही दिन 20 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की वहीं दूसरे दिन भी मूवी ने करीब 21 करोड़ रुपए कमाए।

2 min read
Google source verification
kabir singh song

kabir singh song

शाहिद कपूर ( Shahid Kapoor ) की फिल्म कबीर सिंह ( Kabir Singh ) इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। फिल्म ने जहां पहले ही दिन 20.21 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की वहीं दूसरे दिन भी मूवी ने 22.71 करोड़ रुपए कमाए। वहीं अब फिल्म के तीसरे दिन के कमाई के आंकड़ें भी सामने आ चुके हैं।

सामने आए आकड़ों के मुताबिक ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म को रविवार की छुट्टी का फायदा पहुंचा है। शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी स्टारर इस फिल्म ने तीसरे दिन करीब 25 करोड़ रुपए की कमाई की है। इस लिहाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि तीसरे दिन की कमाई को मिलाकर यह मूवी करीब 65-67 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

बताते चलें, 'कबीर सिंह' तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की हिंदी रीमेक है। फिल्म में शाहिद कपूर ने एक सर्जन की भूमिका निभाई है। जिसे छोटी-छोटी बातों पर गुस्सा आ जाता है और वो किसी से भी मार-पीट कर लेता है। इसी बीच उसकी लाइफ में कियारा आडवाणी की एंट्री होती है। जिसे देखते ही शाहिद को पहली नजर में प्यार हो जाता है। लेकिन प्रीति ( कियारा) की शादी कहीं और हो जाती है और वह खुद को बर्बाद करने की राह पर निकल पड़ता है।