
हिंदी फिल्म जगत के मशहूम दिलीप कुमार ने बहुत से एक्टर को फिल्म इंडस्ट्री में ब्रेक दिया था। दिलीप कुमार हिंदी फिल्म जगत में काफी मशहूर थे। उन्होनें कादर ख़ान को भी हिंदी फिल्म जगत में ब्रेक दिया था। हिंदी फिल्म जगत में आने से पहले भी वह लिखा करते थे और साथ ही प्ले भी किया करते थे। घर की हालात खराब होने के कारण उन्हें यह सब छोड़ कर बतौर प्रोफेसर नौकरी शुरू करनी पड़ी थी। उन्ही दौरान एक नाटक के कास्टीग के लिए दिलीप कुमार ने कादर खान को काॅल किया था। इस बारें मे एक इंटरव्यू के दौराम खुद कादर खान ने ही बताया था।
एक इंटरव्यू के दौराम खुद कादर खान ने इस बात का खुलासा करते हुए कहा था की “मेरे पास चपरासी आया और बोला, ऑफिस में आपके लिए फोन आया हैं। उस वक्त मैं क्लास में पढ़ा रहा था। मैं वहां गया तो सब मुझे खड़े होकर देख रहे थे। मैने भी सोचा किसका काॅल हैं की सब मुझे इस तरह देख रहे हैं। मैने काॅल उठाया और मुझे आवाज़ आई, भाई मैं यूसुफ खान बोल रहा हूं. मैंने कहा, कौन यूसुफ खान उन्होंने कहा, फ़िल्म इंडस्ट्री में मुझे सब दिलीप कुमार के नाम से जानते हैं।इतना सुनते ही मेरी होश उड़ गई’’।
इस बारें में कादर खान ने आगे बताया की ‘’ दिलीप साहब ने मुझसे कहा, मैंने आपके एक ड्रामे की बहुत तारीफ़ सुनी है. मैं आपका वो ड्रामा देखना चाहूंगा. ये बात सुनकर कादर खान बहुत खुश हुए लेकिन उन्होंने दिलीप कुमार के सामने 2 शर्तें रख दी थी। पहली शर्तें यह था कि ड्रामा देखने के लिए आप समय से पहले आएंगे और दूसरी शर्तें यह था कि आप पूरा प्ले देखेंगे। सुपरस्टार ने उनकी दोनों शर्तें मान ली’। दिलीप साहब को कादर खान का ड्रामा काफी पंसद आया और यह ड्रामा देख वह भावुक हो गए औऱ रो पड़े। फिर क्या था दिलीप कुमार ने अपनी 2 फिल्मों में उन्हें काम दिया जिसके बाद से कभी भी कादर खान को पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा।
Updated on:
13 Jan 2022 10:56 am
Published on:
13 Jan 2022 10:51 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
