
Kader Khan
कादर खान के लिए बॉलीवुड में पहचान बनाना कतई आसान नहीं था। कादर खान का बचपन काफी गरीबी में गुजरा था। इसके बावजूद उन्होंने कभी हार नहीं मानी और हिंदी सिनेमा जगत में कड़ी मेहनत से लोगों के दिलों पर राज किया। चलिए आज हम आपको कादर खान से जुड़ा एक रोचक किस्सा बताते हैं। जब कब्रिस्तान में बैठने की वजह से उनका एक्टिंग करियर शुरू हुआ था।
यह वाकया उन दिनों का है जब कादर खान की उम्र 8-9 साल थी। कादर खान की मां उन्हें नमाज पढ़ने के लिए पास की मस्जिद में भेजती थी लेकिन कादर का मन कहीं और ही लगता था। वह मस्जिद जाने के बजाए एक कब्रिस्तान में बैठ जाते थे और डेढ़ घंटे तक जो उनके मन में आए बोलते थे। यह सिलसिला काफी दिनों तक चलता रहा लेकिन एक दिन उसी कब्रिस्तान में उनकी किस्मत पलट गई।
एक्टर अशरफ खान उन दिनों रोमियो जूलियट की तर्ज पर एक प्ले तैयार कर रहे थे, प्ले का नाम था वामक अजरा। इस प्ले में एक 8-9 साल के बच्चे की जरूरत थी, जो यंग प्रिंस का रोल निभा सके।
अशरफ को कादर खान के बारे में पता चला। उन्होंने कई दिन कब्रिस्तान में जाते वक्त उनका पीछा किया और एक दिन वहीं रोक लिया। अशरफ ने कादर खान को कब्रिस्तान में रोककर पूछा कि क्या वह प्ले में एक्टिंग करेंगे। कादर ने जवाब में कहा कि वह एक्टिंग नहीं जानते।
रानी मुखर्जी ने पति की प्राइवेट बात का किया खुलासा, करण जौहर का भी लिया नाम
तब अशरफ ने कादर को अगले दिन से अपने घर एक्टिंग सीखने के लिए बुलाया और ठीक एक महीने बाद कादर खान ने वामक अजरा में यंग प्रिंस का रोल निभाया था। उस वक्त उनकी एक्टिंग इतनी पसंद की गई थी कि लोग तालियां बजाते हुए खड़े हो गए थे। इस तरह यहां से कादर खान के एक्टिंग करियर की शुरुआत हुई थी।
Published on:
11 Jan 2018 07:17 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
