17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

​मरने के बाद अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए हैं कादर खान, फिल्मों के अलावा यहां से भी करते थे कमाई

कादर खान ने बॉलीवुड में फ‍िल्‍म 'दाग' के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में राजेश खन्‍ना लीड रोल में थे। इसमें कादर खान का रोल एक एडवोकेट का था।      

2 min read
Google source verification
Kader Khan

Kader Khan

दिवंगत अभिनेता और बेहतरीन संवाद लेखक कादर खान (Kader Khan) का 81 साल की उम्र में कनाडा में निधन हो गया। लंबी बीमारी के चलते उनका निधन सोमवार की शाम करीब 6 बजे हुआ है। 22 अक्‍टूबर, 1937 को काबुल में पैदा हुए कादर खान स‍िव‍िल इंजीन‍ियर‍िंग के प्रोफेसर थे। प्रोफेसर होने के बावजूद उनका रुझान अभिनय की तरफ था। जिसके चलते वह नाटकों में काम किया करते थे। इसी दौरान अभिनेता दिलीप कुमार की नजर में वह आए और उन्‍हें पहली फ‍िल्‍म मिल गई। कादर खान ने बॉलीवुड में फ‍िल्‍म 'दाग' के साथ डेब्यू किया था। इस फिल्म में राजेश खन्‍ना लीड रोल में थे। इसमें कादर खान का रोल एक एडवोकेट का था। लंबे समय तक फिल्म इंडस्ट्री में अपने पैर जमाने वाले कादर की संमत्ति के बारे में क्या आप जानते हैं? अगर नहीं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि वह अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए हैं।

इतने सालों में कमाए इतने करोड़:
कादर खान ने अपने फिल्मी कॅरियर में लगभग 300 फिल्मों में काम किया और लगभग 200 फिल्मों के लिए स्क्रीन प्ले लिखा। उन्होंने 70 के दशक के करीब हर बड़े कलाकार के साथ काम किया है। वहीं बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन को 'एंग्री यंग मैन' बनाने का पूरा श्रेय भी कारद खान को ही जाता है। अगर वह 'शहंशाह' जैसी फ‍िल्‍म के डायलॉग न लिखते तो शायद आज अमिताभ इतने हिट न होते। अमर उजाला की रिपोर्ट के मुताबिक, कादर खान ने अपनी मेहनत से 69.8 करोड़ रुपये की संपत्‍त‍ि बनाई थी। ये संपत्‍त‍ि उन्‍होंने फ‍िल्‍मों की कमाई और विज्ञापनों की कमाई से बनाई थी।

अमिताभ ने दी थी कादर को धमकी:
कादर ने इंटरव्यू में कहा था, 'उसने मुझसे भी यह कहा था कि अगर तुझे सियासत वाले ले जा रहे हैं, ले जाना चाहते हैं...अगर तू जाएगा तो मैं वहां पे खड़ा होकर तेरे खिलाफ पब्लिसिटी करूंगा कि ये आदमी गलत है, इसको वोट मत दो। तुझे हरवा दूंगा मैं।' कादर ने कहा था कि ताना मारते हुए कहा था, 'मुझे तो हरवा देगा तू, मगर तू खुद कैसे एमपी बनकर आया। एमपी बनने के बाद वह चेंज हो गया था।' उन्होंने कहा कि बिग बी के साथ अब उनके रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे।