scriptडोनाल्ड ट्रंप को नचाना चाहते हैं कैलाश खेर, उनके भारत दौरे पर देंगे अपनी प्रस्तुति | Kailash Kher will Sing Jai Jai Kara song to welcome Donald Trump. | Patrika News
बॉलीवुड

डोनाल्ड ट्रंप को नचाना चाहते हैं कैलाश खेर, उनके भारत दौरे पर देंगे अपनी प्रस्तुति

अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप(Donald Trump) 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं
कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर(Kailash Kher) भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

Feb 24, 2020 / 12:15 pm

Pratibha Tripathi

kailash_khair.jpg

नई दिल्ली। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप((Donald Trump)) के भारत आने पर चारो ओर तैयारियां की गई हैं। जहां एक ओर अहमदाबाद को दुल्हन की तरह सजाया गया है तो वही दूसरी ओर ताजमहल की रौनक देखते ही बन रही है। डोनाल्ड ट्रंप 24 फरवरी को दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे हैं। अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में इऩके स्वागत के लिए खास कार्यक्रम नमस्ते ट्रंप का आयोजन किया गया है इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों को संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक कैलाश खेर(Kailash Kher) भी अपनी प्रस्तुति देंगे।

24 फरवरी को अहमदाबाद के मोटेरा स्टेडियम में होने वाली अपनी खास परफॉर्मेंस पर कैलाश खेर (Kailash Kher)अपनी अवाज से दर्शकों का मन जीत लेने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होनें एक इंटरव्यू के दौरान कहा है कि वो अपने गानों की शुरूआत ‘जय-जय कारा, जय-जय कारा स्वामी देना साथ हमारा ‘ से करेंगे। और इसकी समाप्ति ‘अगड़ बम-बम लहरी ‘ से गीत से होगी। इसके बाद उन्होनें अपनी अच्छा को भी जाहिर करते हुए कहा है कि वो ऐसा करना चाहते है कि मेरे गाने से उन्होंने कहा कि मेरा बस चले तो मैं इसी गाने पर उनको (ट्रंप) भी नचाऊं।

Home / Entertainment / Bollywood / डोनाल्ड ट्रंप को नचाना चाहते हैं कैलाश खेर, उनके भारत दौरे पर देंगे अपनी प्रस्तुति

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो