
अभिनेता विक्की कौशल और अभिनेत्री कैट रीना कैफ (Vicky Kaushal and Katrina Kaif) की शादी को तीन माह पूरे होने जा रहे हैं. हिंदी सिनेमा के इन दोनों चर्चित कलाकारों ने राजस्थान के 700 साल पुराने किले सिक्स सेंसेस में ब्याह रचाया था। दोनों 9 दिसंबर 2021 की शाम को सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए थे। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी बेहद धूमधाम से हुई थी। दोनों की शादी की चर्चा धूमधाम से हुई थी। बता दें कि दोनों ने करीब दो से तीन साल के अफेयर के बाद शादी करने का फैसला किया था।
मुंबई के शोर-शराबे से दूर दोनों राजस्थान में हमेशा हमेशा के लिए एक दूजे के हो गए थे। लेकिन कैटरीना को शादी के लिए मनाना विक्की कौशल के लिए काफी मुश्किल रहा। कैटरीना की एक दोस्त ने विक्की से शादी करने के लिए हामी भरने से पहले एक शर्त का खुलासा किया है। ये शर्त आपको हैरान कर देने वाली है।
कैटरीना कैफ (Katrian Kaif) की एक दोस्त ने पत्रकार सुभाष के झा से कहा, “ये सब अचानक हुआ…उनकी मुलाकात, कोर्टशइप, रोमांस, शादी। विक्की कौशल ने अपने दो महीने के रिलेशनशिप में ही फैसला किया कि कैटरीना वही महिला हैं जिसके साथ वह अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं। कैटरीना को इसका बिल्कुल भी अंदाज नहीं था। वह अभी भी अपने पिछले ब्रेक-अप से आहत थीं। वह विक्की को पसंद करती थी, लेकिन उन्हें थोड़ा वक्त चाहिए था।
कैटरीना कैफ की दोस्त ने आगे कहा, “जब तक कैटरीना ने शादी के लिए हां नहीं कहा, तब तक विक्की ने उनका पीछा किया। तब कैटरीना शादी से पहले एक शर्त रखी। विक्की को उनके परिवार, उनकी मां और भाई-बहनों को वही प्यार और सम्मान देना होगा, जो विक्की उन्हें देते हैं।” अब कटरीना यह देखकर बहुत खुश हैं कि विक्की उनके भाई-बहनों के साथ खूब मस्ती करते हैं। दोस्त ने खुलासा किया, “शादी से पहले, वे विक्की कौशल से भी नहीं मिले थे। अब, ऐसा लगता है कि वे उन्हें काफी पहले से जानते हैं।”
आपको बता दें कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए कम मेहमानों के बीच हिंदू रीति रिवाजों से सम्पन्न हुई थी। शादी में दोनों के परिवार के लोग, रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। वहीं हिंदी सिनेमा से महज कुछ गिने चुने चेहरे ही इस शाही शादी में देखने को मिले थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर 3' में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वे 'फोन भूत' में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ दिखाई देंगी। वहीं विक्की की बात करें तो वो इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म 'प्रोडक्शन नंबर 25' की शूटिंग कर रहे हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही 'गोविंदा नाम मेरा', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' और डायरेक्टर लक्ष्मन उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में नजर आने वाले हैं।
Published on:
09 Mar 2022 01:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
