बॉलीवुड

कटरीना कैफ कई बार अपने दुल्हे को दे चुकी हैं धोखा, मंडप से भागने का है रिकोर्ड

मीडिया में इन दिनों जमकर सेलेब्स की शादी की खबरें औ रही हैं और इस दौरान सबसे मोस्ट अवेटेज मैरिज में से एक है विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कैटरीना कई बार अपने दुल्हे को छोड़कर भाग चुकी हैं।

3 min read

बॉलीवुड के गलियारों में इन दिनों कई स्टार्स शादियां रचा रहें हैं। इस वेडिंग सीजन में कई जाने-माने सेलेब्स शादी के बंधन में बंध चुकें हैं। इस लिस्ट में शामिल है राजकुमार राव, श्रद्धा आर्या, ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट, निकिता शर्मा और भी कई अन्य। बॉलीवुड की बार्बी डॉल कटरीना कैफ और हैंडसम हंक विक्की कौशल की भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। वैसे बता दें कि ये पहली बार नहीं है कि जब कैटरीना कैफ बतौर दुल्हन के तौर पर नजर आएंगी। इसके पहले वो कई सारी फिल्मों में ब्राइड बन चुकी हैं, लेकिन हर बार वो अपनी शादी से भाग जाती हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन फिल्मों में भगौड़ी दुल्हन बन चुकी हैं कैटरीना।

नमस्ते लंदन
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की सुपरहिट फिल्मों में से एक नमस्ते लंदन का नाम इस लिस्ट में शामिल है। नमस्ते लंदन फिल्म में कैटरीना कैफ का ब्राइडल लुक काफी वायरल हुआ था और इस फिल्म में कैटरीना कैफ एक भागती हुई दुल्हन की भूमिका में नजर आई थीं और वह शादी के दिन अपने दूल्हे को छोड़कर विदेश भाग जाती हैं और फिर अक्षय कुमार के साथ उनकी शादी हो जाती है। एक बार फिर हुआ इस फिल्म में कैटरीना कैफ के ब्राइडल लुक को काफी पसंद किया गया था।

मैंने प्यार क्यों किया
कटरीना कैफ और सलमान खान की फिल्म में मैंने प्यार क्यों किया में कटरीना कैफ सलमान खान के साथ अपनी शादी खुद से तोड़ देती हैं। इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया था, सलमान और कटरीना की जोड़ी लोगों पसंद भी आई थी। फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरें भी मीडिया में आई थी।

हमको दीवाना कर गए

अनिल कपूर,अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की इस फिल्म में भी कुछ ऐसी ही कहानी है, इस फिल्म में उनकी सगाई अनिल कपूर से हो जाती है लेकिन उनका दिल अक्षय के लिए धड़क रहा होता है और शादी के मंडप में वो अपना फैसला बदल लेती हैं और वो अक्षय के संग चली जाती हैं।

पार्टनर
बॉलीवुड के भाईजान के पॉपुलर फिल्म पार्टनर सलमान खान, गोविंदा और कटरीना का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। इस फिल्म में सलमान खान गोविंदा और कैटरीना कैफ के दिलों को जोड़ने के लिए कड़ी मेहनत करते नजर आ रहे हैं, हालांकि कैटरीना कैफ के पिता चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी एक अमीर और उच्च परिवार में हो, जिसके चलते कैटरीना कैफ दुल्हन बनी। अपनी शादी से भाग जाती है और इस फिल्म में भी कटरीना कैफ ने एक भागती हुई दुल्हन का किरदार निभाया था और दर्शकों ने उनकी अदाकारी को खूब पसंद किया था।

सिंह इज किंग
अक्षय कुमार और कटरीना कैफ की धमाकेदार जोड़ी ने सिंह इज किंग में भी खूब धमाल मचाया था, इस फिल्म से भी कटरीना ब्राइडल लुक काफी फेमस हुआ था। कटरीना इस फिल्म में अपने मंगेतर को छोड़, मंडप से भाग जाती हैं। बाद में वह अक्षय कुमार से शादी रचा लेती हैं।

अजब प्रेम की गजब कहानी
रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की फिल्म अजब प्रेम की गजब कहानी में दोनों की खास केमेस्ट्री देखने मिली है, इस फिल्म में भी वह भगोड़ी दुल्हन के तौर पर नजर आई थीं। इस फिल्म में वह अपने बॉयफ्रेंड को छोड़कर रणबीर कपूर के साथ शादी कर लेती हैं।

Published on:
07 Dec 2021 08:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर