26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हनीमून मनाने मालदीव पहुंची Kajal Aggarwal, पति संग शेयर की रोमांटिक तस्वीर

30 अक्टूबर गौतम किचलू ( Gautam Kitchlu ) संग शादी के बंधन में बंधी एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ( Kajal Aggarwal ) हनीमून मनाने के लिए मालदीव पहुंच चुकी हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं। जिसमें वह काफी ग्लैमरस अवतार में दिखाई दे रही हैं।

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Nov 09, 2020

Kajal Aggarwal Maldives Honeymoon Pics

Kajal Aggarwal Maldives Honeymoon Pics

नई दिल्ली। शादी के बंधन में बंध चुकी अभिनेत्री काजल अग्रवाल ( Kajal Aggarwal ) हनीमून मनाने के लिए पति गौतम किचलू ( Gautam Kitchlu ) संग मालदीव पहुंच चुकी हैं। मालदीव का लुफ्त उठाते हुए उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रह हैं। सामने आई फोटोज में काजल और गौतम साथ में बेहद ही खूबसूरत लग रहे हैं। कपल मालदीव में मौजूद मशहूर 'वॉटर विला' ( Water Villa ) में रह रहे हैं। जहां पर महामारी कोरोनावायरस ( Coronavirus ) को लेकर सभी तरह की सावधानियों को बरता जा रहा है।

'सिंघम' ( Singham ) एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम ( Kajal Aggarwal Instagram ) पर भी मालदीव की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें फैंस संग साझा की है। तस्वीर में काजल पति संग दिखाई दे रही हैं। जिसमें वह काफी खुश लग रही हैं। इस दौरान वह रेड कलर के गाउन और हेट पहने हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं उनके पति वाइट टी-शर्ट और शॉर्टस पहने हुए नज़र आ रहे हैं। दोनों के ही आस-पास खूबसूरत नीला पानी दिखाई दे रहा है। तस्वीर देख मालूम होता है कि दोनों ही मस्ती के मूड में है। फोटो शेयर करते हुए काजल लिखती हैं कि उन्होंने एक बार फिर से यात्रा कर काफी अच्छा लग रहा है। कोरोनावायरस को देखते हुए उन्होंने ट्रिप के दौरान सारी सावधानियां बरती हैं। खूबसूरत जगहों को लेकर उनकी खोज जारी रहेगी।

वहीं काजल ने अपनी एक और तस्वीर शेयर की है। जिसमें वह काफी ग्लैमरस अंदाज में पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। फोटो में वह रेड गाउन पहने हुए कैमरे के सामने पोज दे रही हैं। साथ ही एक तस्वीर में उन्होंने अपने बैग और बाकी समान संग भी फोटो शेयर की हैं। जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया है कि वह अपने साथ क्या-क्या लेकर गई हैं।

बता दें 30 अक्टूबर को गौतम संग मुंबई के ताज पैलेस होटल ( Taj Place Hotel ) में शादी की थी। शादी के दौरान की गई हर रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी। काजल के पति इंटीरियर डिज़ाइनर हैं। एक इंटरव्यू के दौरान काजल ने कहा था कि उन्हें मिसेस किचलू कहलाना बेहद ही पसंद है। जिसकी तैयारियां वह काफी समय से कर रही है। वह अपनी जिंदगी की शुरूआत करने जा रही हैं। जिसे लेकर वह काफी उत्सुक हैं।