
Kajal Agarwal
दक्षिण भारत की जानी मानी अभिनेत्री काजल अग्रवाल ( Kajal Agarwal ) शादी की प्लानिंग कर रही है। काजल अग्रवाल के फैंस के लिए अच्छी खबर है। वह (Kajal Agarwal marriage planning ) जल्द ही शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं। इसकी जानकारी उन्होंने खुद एक शो में दी।
काजल अग्रवाल से उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा,'हां, मैं शादी करने की प्लानिंग कर रही हूं।' जब उनसे पूछा गया कि वह अपने पति में कैसे गुण चाहती हैं तो काजल ने कहा,'कई सारी चीजें होनी चाहिए लेकिन सबसे जरूरी है कि वह पजेसिव हो, ख्याल करने वाला हो और आध्यात्मिक हो।'
काजल अग्रवाल ने बताया,'मैं बहुत आध्यात्मिक किस्म की हूं। मेरे पास भगवान शिव की छोटी मूर्ति भी है जिसे मैं हर जगह साथ लेकर जाती हूं।' काजल से जब 'किल, हुक अप और मैरी' का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि वह राम चरण को मारना चाहेंगी, एन टी रामा राव जूनियर के साथ हुक अप करना चाहेंगी जबकि प्रभास के साथ शादी करना चाहेंगी।
Published on:
28 Oct 2019 04:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
