
kajol
अभिनेत्री काजोल और अजय देवगन इन दिनों अपनी फिल्म 'तानाजी : द अनसंग वॉरियर' के प्रमोशन में बिजी हैं। फिल्म 10 जनवरी को रिलीज होगी। ओम राऊत के निर्देशन में बनी इस फिल्म में काजोल सूबेदार तानाजी मालुसरे के पत्नी सावित्री बाई का किरदार निभा रही हैं। अपने स्वभाव की वजह से सभी चहेती बनी काजोल का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर वायरल हो रहा है।
दूसरे की गाड़ी में बैठने वाली थी काजोल
वाकया ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ सुजैन खान की पार्टी का है। काजोल भी इस पार्टी में शामिल हुई और घर निकलते वक्त जब वह वेन्यू से बाहर आई तो अपनी जैसी दिखने वाली एक गाड़ी में बैठने लगी तो फोटोग्राफर्स ने उन्हें बताया कि मैडम आपकी गाड़ी तो यह है। इस वाकय के बाद काजोल हंसी और बोलीं-आज मैं दूसरे की गाड़ी में ही बैठ जाती। काजोल का यह वीडियो इंस्टाग्राम पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो वह फ्लोरल ड्रेस में नजर आ रही हैं।
आने वाली फिल्में
बात करें काजोल के काम की तो उनकी फिल्म 'तानाजी' जल्द ही रिलीज होने वाली है। इसके अलावा वह नेटफ्लिक्स की ऑरिजनल फिल्म 'त्रिभंग' की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म में वह वह तन्वी आजमी, रेणुका सहाणे और मिथिला पालकर के साथ काम करती नजर आएंगी।
Updated on:
16 Dec 2019 04:41 pm
Published on:
16 Dec 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
