
kajol and karan johar big fight controversy due to ajay devgan
बॅालीवुड इंडस्ट्री में यूं तो करण के कई दोस्त हैं लेकिन कुछ लोगों से उनका अलग ही नाता है और वो हैं बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री काजोल और बी-टाउन के बादशाह शाहरुख खान। अगर किसी दोस्ती की मिसाल दी जाए करण जौहर , शाहरुख खान और काजोल की याद आ जाती है। करण के लिए काजोल सभी से उपर हैं। उन्होंने एक बार कहा भी था कि वे उनकी लक्की चार्म हैं। लेकिन 2017 में एक ऐसा विवाद हुआ जिसके बाद से दोनों के रिश्ते में दरार आ गई थी। और रिश्ता मानों टूट ही गया था। लेकिन पिछली दिवाली करण और काजोल के लिए काफी मनहूस साबित हुई। इसका कारण उनकी दोस्ती टूटना था। और इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह थे उनके पति अजय देवगन।
Its official: Ranbir kapoor and Ajay Devgan are collaborating for luv ranjan's next movie. #ranbirkapoor #ranbir #ajaydevgan #luvranjan #newmovie #actors #talentedduo #handsome #instagood #instapic #instafashion #bollywood #filmydangal https://bit.ly/2IAh2TA
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
जी हां, कहा जाता है इसका अहम कारण काजोल के पति एक्टर अजय देवगन की फिल्म शिवाय और करण जौहर की फिल्म ए दिल ए मुश्किल की रिलीज डेट सेम होना था। करण ने अजय के लाख कहने के बावजूद फिल्म की डेट शिफ्ट नहीं की जिसकी वजह से काजोल उनसे नाराज हो गईं।
साथ ही करण और काजोल के बीच अनबन भी हो गई।खेर जो भी हो प्रोफेश्नल वजह रही हो पर इसकी वजह से अपने पर्सनल टर्मस बिगाड़ लेना कहां की समझदारी थी। सुनने में आया था की अब कभी काजोल और करण में दोस्ती नहीं हो सकती। एक इंटरव्यू के दौरान करण ने भी इस बात का जिक्र किया की अब कभी भी काजोल और करण के बीच पहले जैसी कुछ नहीं हो सकता। लेकिन आखिरकार वो दिन आया जब काजोल और करण फिरसे दोस्त बने।
काजोल और करण की दोस्ती कराने में काजोल की मां तनुजा का बहुत बड़ा हाथ रहा। दरअसल हुआ ये की काजोल ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए मां तनुजा और बहन तनीषा के साथ कई दोस्तों को एक पार्टी के लिए बुलाया था। इन दोस्तों की लिस्ट में एक नाम करण जौहर का भी था। ऐसा बहुत कम लोग जानते थे कि करण जौहर को उस पार्टी में खुद तनुजा जी ने बुलाया था और काजोल को भी मैचअप करने के लिए उन्होंने ही मनाया था।जैसे ही काजोल और करण एक दूसरे से मिले तो सब भावुक हो गए। क्योंकि करण और काजोल एक दूसरे के बहुत अच्छे दोस्त रहे हैं और इन लोगों ने साथ में जो भी फिल्में की हैं वो सभी सुपरहिट रही हैं तो ऐसे में तनुजा जी नहीं चाहती थीं कि यह लोग हमेशा दुश्मन बने रहें। तो दोनों के बीच बातचीत हुई और चीजें ठीक हो गईं।
Updated on:
31 Jul 2018 11:30 am
Published on:
31 Jul 2018 11:24 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
