
,,
नई दिल्ली। एक्टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्ट्रेस काजोल (Kajol) लंबे समय बाद एख बार फिर एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'तानाजी' (Tanhaji) के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं। एक ओर काजोल जहां अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त है लेकिन इसके बाद भी वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अभी हाल में उनके साथ हुआ एक ऐसा हादसा जो काफी चौका देने वाला था उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एस वीडियो में आप देख सकते है कि काजोल एक पार्टी से बाहर निकलने के बाद अपना कार में ना बैठकर दूसरे की कार में बैठने चली जाती हैं। इस दौरान फोटोग्राफर्स की ओर से उन्हें बताया जाता है कि वह उनकी कार नहीं है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सुजैन खान के घर हुए पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान का है। इसमें दिख रहा है कि पार्टी के बाद काजोल किसी के साथ बाहर निकल रही हैं। इस दौरान वह अपनी कार में न बैठकर दूसरे की कार में बैठने जा रही होती हैं
ऐसे में मौके पर मौजूद फोटोग्राफर्स काजोल को बताते हैं कि मैम आपकी कार वो नहीं है, आपकी कार इधर है। इसके बाद काजोल उन्हें धन्यवाद बोलते हुए अपनी कार में बैठ जाती हैं। इसके पीछे काजोल वजह भी बता रही हैं। वह कहती हैं, 'किसी के साथ बात करते हुए चलने पर कुछ पता ही नहीं चलता।'
Updated on:
17 Dec 2019 03:35 pm
Published on:
17 Dec 2019 03:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
