22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पार्टी करके आई काजोल जब दूसरे की कार में जा बैठी, बताई हैरान कर देने वाली वजह!

काजोल जल्द ही अपकमिंग फिल्‍म'तानाजी' (Tanhaji) में नजर आएंगी अजय देवगन और काजोल इस फिल्म में एक साथ नजर आएंगे Kajol

2 min read
Google source verification
kajol_carwebp.jpeg

,,

नई दिल्‍ली। एक्‍टर अजय देवगन (Ajay Devgn) और एक्‍ट्रेस काजोल (Kajol) लंबे समय बाद एख बार फिर एक साथ पर्दे पर नजर आने वाले हैं। अजय देवगन और काजोल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्‍म 'तानाजी' (Tanhaji) के प्रमोशन को लेकर काफी व्यस्त हैं। एक ओर काजोल जहां अपनी आने वाली फिल्म को लेकर काफी व्यस्त है लेकिन इसके बाद भी वो सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। अभी हाल में उनके साथ हुआ एक ऐसा हादसा जो काफी चौका देने वाला था उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। एस वीडियो में आप देख सकते है कि काजोल एक पार्टी से बाहर निकलने के बाद अपना कार में ना बैठकर दूसरे की कार में बैठने चली जाती हैं। इस दौरान फोटोग्राफर्स की ओर से उन्‍हें बताया जाता है कि वह उनकी कार नहीं है।

दर्द के चेहरे / मौसमी चटर्जी से लेकर शेखर सुमन तक, इन सितारों ने नजदीक से देखी अपने बच्चों की मौत

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा यह वीडियो सुजैन खान के घर हुए पार्टी सेलिब्रेशन के दौरान का है। इसमें दिख रहा है कि पार्टी के बाद काजोल किसी के साथ बाहर निकल रही हैं। इस दौरान वह अपनी कार में न बैठकर दूसरे की कार में बैठने जा रही होती हैं

ऐसे में मौके पर मौजूद फोटोग्राफर्स काजोल को बताते हैं कि मैम आपकी कार वो नहीं है, आपकी कार इधर है। इसके बाद काजोल उन्‍हें धन्‍यवाद बोलते हुए अपनी कार में बैठ जाती हैं। इसके पीछे काजोल वजह भी बता रही हैं। वह कहती हैं, 'किसी के साथ बात करते हुए चलने पर कुछ पता ही नहीं चलता।'