
90 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक नाम काजोल का भी आता है। वह आजकल फिल्मों में बहुत कम नजर आती हैं। काजोल का फिल्मी करियर बहुत शानदार रहा है। आपको बता दे काजोल ने अपने फिल्मी करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं और उन्होंने अपनी बेहतरीन एक्टिंग से सभी का दिल जीत लिया है। काजोल और शाहरुख खान की फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” खूब हिट हुई थी। काजोल के उस अभिनय को लोग याद करते हैं। काजोल ने बहुत सारी फिल्मों में अपना किरदार बखूबी निभाया है।
ब्लॉकबस्टर फिल्म “दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे” में शाहरुख खान और काजोल की जोड़ी को दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया गया था। आपको बता दें कि इस फिल्म को पूरे 25 साल हो चुके हैं। इसी बीच काजोल और शाहरुख खान का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में काजोल अपनी बेटी न्यासा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन को लेकर कुछ ऐसा कह देती है, जिसे सुनकर किंग खान खुद हैरान हो जाते हैं। दरअसल, यह वायरल वीडियो कॉफी विद करण शो का है।
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण में काजोल, शाहरुख खान और रानी मुखर्जी नजर आ रहे हैं। करण जौहर काजोल से सवाल पूछते हैं कि “आज से 10 साल बाद अगर आर्यन और न्यासा भाग जाते हैं तो आपका क्या रिएक्शन होगा?” करण के इस सवाल का जवाब देते हुए काजोल कुछ ऐसा कह देती है कि खुद शाहरुख खान भी कंफ्यूज हो जाते हैं और हैरानी से उनको देखने लगते हैं।
आर्यन खान की सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग जबरदस्त है। ऐसे में अगर वह अपनी कोई भी तस्वीर साझा करते हैं तो तुरंत वायरल हो जाती है। वहीं न्यासा सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय नहीं हैं। लेकिन अक्सर वह भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करती रहती हैं जिन्हें फैंस बेहद पसंद करते हैं।
बताते चले करण जौहर ने अपने चैट शो में काजोल की बेटी नीसा और शाहरुख खान के बेटे आर्यन का नाम जोड़ दिया था। इसी तरह एक ऐसा समय भी था जब इंडस्ट्री में काजोल और शाहरुख खान का नाम जोड़ा जाता था। बेशक आज की तरह तब भी शाहरुख गौरी खान संग शादीशुदा जिंदगी बीता रहे थे, लेकिन काजोल संग किंग खान की दोस्ती को सब दूसरा ही नाम देते थे।
बताते चलें कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान का नाम ड्रग्स मामले में सामने आया है। ऐसा बताया जा रहा है कि मुंबई में गोवा के लिए जा रहे जहाज में चल रही रेव पार्टी में आर्यन भी शामिल थे और इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी शाहरुख खान के बेटे से पूछताछ कर रहे हैं। उन्हें हिरासत में ले लिया गया है।
Updated on:
21 Dec 2021 04:27 pm
Published on:
29 Oct 2021 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
