30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अजय देवगन के पिता के निधन के अगले दिन बिगड़ी काजोल की मां की तबीयत, तुरंत भर्ती कराया अस्पताल में…

काजोल की मां वेटरन एक्ट्रेस Tanuja Mukherji की तबियत बिगड़ी गई और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 29, 2019

अजय देवगन के पिता की मौत के अगले दिन बिगड़ी काजोल की मां की तबीयत, तुरंत भर्ती कराया अस्पताल में...

अजय देवगन के पिता की मौत के अगले दिन बिगड़ी काजोल की मां की तबीयत, तुरंत भर्ती कराया अस्पताल में...

इस सोमवार को Ajay Devgn के पिता Veeru Devgn के पिता का निधन हो गया। Kajol और अजय के आसूं सूखे भी नहीं और एक और बड़ी खबर सामने आ गई है। खबरों के मुताबिक अगले ही दिन काजोल की मां वेटरन एक्ट्रेस tanuja mukherji की तबियत बिगड़ी गई और उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जी हां, मंगलवार शाम काजोल को लीलावती अस्पताल के बाहर देखा गया। वो अपनी मां से मिलने पहुंची थीं। हालांकि तनुजा को क्या बीमारी है इसका खुलासा नहीं हो पाया है। सोमवार को ही काजोल के ससुर का दाहसंस्कार किया गया था और अब उनकी मां की तबियत खराब होना चिंता की बात है।

बता दें अपने ससुरजी के अंतिम संस्कार के वक्त काजोल को ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ स्पॉट किया गया था। ऐश काजोल को सांत्वना देती नजर आ रही थीं।

गौरतलब है की वीरू देवगन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। इसके बाद उन्हें सांता क्रूज के सूर्या अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन उनकी हालत में कोई सुधार नहीं आया और अस्पताल में उन्हें कार्डियक अटैक आ गया। अस्पताल में ही अजय के पिता ने आखिरी सांस ली।