बॉलीवुड

अजय देवगन से मुलाकात के वक्त किसी और को डेट कर रही थीं काजोल, एक्टर से लेती थीं रिलेशनशिप टिप्स

Ajay Kajol Love Story: बॉलीवुड इंडस्ट्री में काजोल और अजय देवगन की जोड़ी को खूब पसंद किया जाता है। दोनों को बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है। दोनों की मुलाकात 25 साल पहले हलचल के सेट पर हुई थी। उन दिन अदाकारा किसी और को डेट कर रही थीं, जिसका खुलासा हाल ही में काजोल ने किया है।

3 min read
May 14, 2023
kajol

Ajay Kajol Love Story: अजय और काजोल बी-टाउन की आदर्श जोड़ियों में शुमार हैं। शादी के 25 साल बाद भी दोनों पावर कपल बन मिसाल पेश कर रहे हैं। हालांकि अजय और काजोल के करीब आने की कहानी काफी दिलचस्प थी। काजोल और अजय फिल्म 'हलचल' की शूटिंग के दौरान एक-दूसरे के करीब आए और देखते ही देखते उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। साल 1999 में दोनों ने शादी कर ली। हालांकि जब काजोल अजय से थीं उन दिनों वो किसी और को डेट कर रही थीं।

हाल ही में Humans Of Bombay से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने अपने और अजय की लवस्टोरी कोलेकर बात की और उन्होंने बताया कि दोनों कैसे करीब आए थे। एक्ट्रेस ने बातचीत के दौरान बताया कि उन दोनों कि पहली मुलाकात साल 1995 में फिल्म 'हलचल' के सेट पर हुई थी। मैं शॉट के लिए तैयार थी और मैंने पूछा, 'मेरा हीरो कहां है?' किसी ने अजय की तरफ इशारा किया। अजय कोने में बैठे हुए थे। हालांकि इसके 10 मिनट पहले हम एक दूसरे से बात कर चुके थे और मैंने अपने बॉयफ्रेंड के बारे में उनसे बुरा भला कहा था। बस यहीं से हमारी बातें शुरू हुई और हम अच्छे दोस्त बन गए।

एक्ट्रेस ने इस बात का भी खुलासा किया कि उन दिनों वो किसी और क डेट कर रही थीं। एक्ट्रेस ने बताया फिल्म की शूटिंग के दौरान हम दोनों के बीच बातों का सिलसिला शुरू हुआ और दोनों दोस्त बन गए। यह दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई। काजोल और अजय की दोस्ती इतनी गहरी हो गई थी कि अभिनेत्री, अभिनेता से अपने जीवन की हर छोटी से छोटी बात शेयर करने लगी थीं। यहां तक की काजोल, अजय से रिलेशनशिप को लेकर सलाह लेती थीं क्योंकि उस वक्त दोनों अपनी-अपनी लाइफ में किसी को डेट कर रहे थे।

यह भी पढ़ें- रहस्यमयी तरीके से जलकर राख हुआ वो स्टूडियो

काजोल ने बताया दोनों का ही के रिलेशन ज्यादा समय तक नहीं चला और दोनों का ब्रेकअप हो गया। हमें अक दूसरे का साथ पसंद आने लगा। हम धीरे धीरे सबसे कटने लगे और अपनी ही दुनिया में मग्न हो गए। हम डिनर के लिए जाते थे और बहुत सारी ड्राइव्स पर निकलते थे। अजय जुहू में रहते थे और मैं, साउथ बॉम्बे में, तो हमारा आधा समय कार में ही निकलता था।

काजोल ने बताया कि हमने 4 साल डेटिंग के बाद फैसला किया कि हमें शादी कर लेनी चाहिए। हालांकि इसके लिए मेरे पिता सहमत नहीं थे। वह चाहते थे कि मैं अपने करियर पर ध्यान दूं, लेकिन मैं दृढ़ थी और आखिरकार वह मान गए।

काजोल ने शादी की बात करते हुए बताया कि उनकी शादी घर की छत पर ही हुई थी। उन्होंने कहा हमने घर पर ही शादी की थी। हम चाहते थे कि ये दिन सिर्फ हमारा हो इसलिए हमने मीडिया को गलत जगह बताई थी। मुझे याद है, फेरे के दौरान अजय पंडित को जल्दी शादी कराने की कोशिश कर रहा था और उसे रिश्वत देने की भी कोशिश कर रहा था।

काजोल ने खुलासा किया कि कैसे अपने बच्चों, न्यासा और युग का स्वागत करने से पहले उन्हें दो गर्भपात का सामना करना पड़ा था, जो उनके लिए कठिन समय था। एक्ट्रेस ने बताया कि समय के साथ, हमने फैमिली प्लानिंग शुरू की, मैं साल 2001 में 'कभी खुशी कभी गम' के दौरान गर्भवती थी, लेकिन मेरा गर्भपात हो गया था। मैं उस दिन अस्पताल में थी। फिल्म ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन मेरे लिए वो खुशी का समय नहीं था। उसके बाद मेरा एक और गर्भपात हुआ, जो बहुत कठिन था। आखिरकार, न्यासा और युग के साथ हमारा परिवार पूरा हुआ।'

एक्ट्रेस ने कहा कि इस पर हर दिन काम करना होता है। मुझे लगता है कि कोई भी मैरीड कपल आपको बताएगा कि ये आसान नहीं है और इसपर बहुत काम करना होता है। आपको एक बार फिर से खुद को खोजना होता है। शादी के बाद मैंने खुद में काफी बदलाव किए हैं। आपको शादी को हर दिन अलग तरह से देखना होगा. हमें इसे स्वीकार करने में काफी वक्त लगा।

यह भी पढ़ें- मदर्स डे पर आशका गोराडिया ने सुनाई गुड न्यूज

Published on:
14 May 2023 04:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर