7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Kajol के आलीशान बंगले की खूबसूरती देख आप भी हो जाएंगे हैरान , स्विमिंग पूल से जिम तक हर सुविधा है मौजूद

जुहू के पॉश इलाके में काजोल (Kajol's luxurious bungalow)का आलीशान बंगला शिवशक्ति के नाम से इनका बंगला

2 min read
Google source verification
ajay devgan lifestyle

ajay devgan lifestyle

नई दिल्ली। अजय देवगन (ajay devgan) ने अभी हाल ही में पूर्वी (Tension continues on LAC between India and China) लद्दाख की गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प पर एक फिल्म जल्द ही बनाने की घोषणा की है। हालांकि अभी इस फिल्म को लेकर टाइटल और इस पर काम करने वाले कलाकारों का नाम सामने नही आया है अजय देवगन(ajay devgan film) जिस तरह से फिल्म में अपने खास अभिनय से लोगों का दिल जीत लेने की कला जानते है उसी तरह से वो अपने घर के लोगों को खुश रखने में कोई कसर नही छोड़ते। अजय देवगन (ajay devgan lifestyle)की लाइफस्टाइल बेहद लग्जीरियस है। और इसी के चलते उनका घर भी काफी स्टाइलिश है जोकि मुंबई के पॉश इलाके जुहू में बना हैं। शिवशक्ति के नाम से इनका उनका अपना बंगला है इस बंगले मे वो सभी सुविधाएं मौजूद है जो हर किसी के घर में होने बस की बात नही है।

यदि आप भी उनके घर की तस्वीरे को देखेंगे तो हैरान हो जाएंगे।

अजय देवगन और काजोल का बंगला पूरी सुविधाओँ से युक्त है उन्होंने अपने घर पर वुडनवर्क का काम किया गया है। साथ ही घर की दीवारों को सफेद रंग से पेंट कराया है। घर की दीवारों को खूबसूरत पेंटिंग से सजाया गया है।

View this post on Instagram

Rule for life :- Check your butt before exiting 😜

A post shared by Kajol l Devgan (@kajol) on

काजोल ने अपने घर के बाहर खूबसरती से बागबानी भी कराई है। जिससे घर और अधिक खूबसूरत नजर आता है। उनके घर में सभी आधुनिक सुख-सुविधाएं मौजूद हैं। इनमें स्विमिंग पूल, जिम, मिनी थिएटर, लाइब्रेरी, स्पोर्ट्स रूम और बड़ा सा गार्डन भी है

घर की बालकनी के सामने खड़े होने से बाहर का लुक काफी खूबसूरत दिखाई देता है।

घर के अंदर जाते ही उनका घर किसी महल से कम नही दिखता

काजोल और अजय देवनग ने अपने घर के हर कोनों को बड़ी ही खूबसूरती के साथ सजाया है।

अजय देवगन के घर की तारीफ जितनी की जाए कम है।