26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजोल ने एक तस्वीर शेयर करते हुए भविष्य को लेकर कह दी ऐसी बात, लिखा-ज्यादा दूर नहीं…

बता दें कि हाल ही काजोल ने फैंस के लिए उल्टी सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी।

2 min read
Google source verification
Kajol devgn

Kajol devgn

एक्ट्रेस काजोल का कहना है कि भविष्य बहुत दूर नहीं होता है, लेकिन ऐसा लगता है जैसे पूरी उम्र अभी बाकी है उसके लिए। काजोल ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की,जिसमें वे बालकनी में खड़ी नजर आईं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा,'उस भविष्य को देख रही हूं, जो वास्तव में अधिक दूर नहीं है, लेकिन लगता है जैसे उसके लिए उम्र बाकी है।

बता दें कि हाल ही काजोल ने फैंस के लिए उल्टी सेल्फी इंस्टाग्राम पर शेयर की थी। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था, 'उल्टी सेल्फी, एक उल्टी दुनिया में। क्या सेल्फी लेने का कोई सही तरीका है, या इसका अपना तरीका है, हम्म्म। यह विचारणीय है।'

लॉकडाउन के दौरान पिछले दिनों काजोल ने ट्विटर पर #AskKajol के नाम से एक सेशन आयोजित किया था। इसमें फैंस ने उनसे कई सवाल पूछे थे। एक यूजर ने उनसे पूछा, 'लॉकडाउन में कितनी बार अजय देवगन ने आपके लिए खाना बनाया?' इसके जवाब में काजोल ने कहा, 'मैं अजय को कई बार खाना बनाने के लिए प्रेरित करती रही, लेकिन अब तक वो किचन में नहीं गए।'

काजोल ने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। हालांकि उनके खुद के बच्चे उनकी फिल्में नहीं देखते। काजोल ने खुद एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया था। एक्ट्रेस ने बताया था,'मेरे दोनों बच्चों को फिल्म देखने का शौक जरूर है लेकिन वो मेरी फिल्में नहीं देखते हैं। पहला कारण तो ये है कि मैंने ज्यादा फिल्में बनाई नहीं है और दूसरा कारण है कि मैं फिल्मों में बहुत रोती हूं।' बता दें कि काजोल के एक बेटी नीसा और बेटा युग है। बता दें कि काजोल दोनों बच्चों के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। उन्होंने यह भी कहा था कि उनके बच्चों की वजह से उनकी जिंदगी में कई अच्छे परिवर्तन आए और वो एक ज्यादा बेहतर इंसान बनी। बच्चों ने उन्हें खुशमिजाज बनाया।