
kajol-sister-tanishaa-mukerji-said-a-man-made-insensitive-remarks-in-a
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल की बहन तनीषा मुखर्जी के साथ अमरीका में बदतमीजी होने की खबर सामने आ रही है। तनीषा ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान अमरीका में नस्लीय भेदभाव होने का बात कही है। तनीषा मुखर्जी यूएस ‘क्राई अमरीकन चैरिटी गाला फंक्शन’ में शिरकत करने के लिए गई थीं। एक्ट्रेस का कहना है कि जब वह अपने दोस्तों के साथ एक रेस्टोरेंट गईं तो वहां पर एक व्यक्ति ने उनके साथ बदतमीजी की। इस संबंध में तनीषा ने एक ट्वीट भी किया है।
मिड डे से बातचीत में तनीषा ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आया कि क्या हुआ। मैं एकदम शांत थी लेकिन वह बेहद रूड था। रेस्टोरेंट के कुछ कर्मचारियों का कहना था कि हम अंग्रेजी नहीं बोल सकते हैं। यह काफी अपमानजनक और नस्लीय भेदभाव से भरा हुआ था। मैं और मेरे दोस्त हैरान थे।'
एक्ट्रेस ने आगे बताया, 'हमने यूएस में इस तरह का पहले नस्लीय भेदभाव का सामना नहीं किया था।' एक्ट्रेस का कहना है कि हमने होटल अथॉरिटी से इस मामले को लेकर मदद मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। हमने उनसे पुलिस बुलाने के लिए कहा लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इंकार कर दिया।'
Updated on:
11 Mar 2019 05:35 pm
Published on:
11 Mar 2019 05:26 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
