11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

काजोल के बर्थडे पर ‘हेलीकॉप्टर ईला’ के मेकर्स दे रहे ये शानदार तोहफा, जानकर दंग हो जाएंगे

काजोल के बर्थडे पर 'हेलीकॉप्टर ईला' के मेकर्स दे रहे ये शानदार तोहफा

2 min read
Google source verification

image

Rahul Yadav

Aug 05, 2018

kajol

kajol

काजोल आज अपना 44वां जन्मदिन मना रही हैं। उनका जन्म 5 अगस्त, 1974 को मुंबई में हुआ थ। उनका नाता शुरु से ही बॉलीवुड से है। उनकी में तनुजा और नानी शोभना शुरु से ही एक सफल एक्ट्रेस रही थी। वहीं काजोल के पिता सोमू मुखर्जी एक फिल्म निर्देशक थे। बता दें कि काजोल हमेशा से ही मुस्कुराती और खिलखिलाती हुई नजर आती हैं इसलिए उन्हें स्माइली क्वीन भी कहा जाता है। बहरहाल, इस मौके पर उनकी अपकमिंग फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' के निर्देशक और प्रोड्यूसर्स ने उन्हें एक शानदार तोहफा देने की प्लानिंग की है।

फिल्म 'ईला' में काजोल का है जोरदार किरदार

काजोल अपनी अपकमिंग फिल्म 'हेलीकॉप्टर ईला' में जो किरदार निभा रही हैं वो एक सिंगल मदर पैरेंट की भूमिका में है। साथ ही वह मूवी में एक सिंगर भी हैं। वो अपनी सिंगिंग के साथ-साथ अपनी मदरहुड को भी संभालती दिखेंगी। बता दें कि फिल्म का निर्देशन प्रदीप कुमार कर रहे हैं और इसके प्रोडक्शन का काम उनके पति एक्टर अजय देवगन और उनके साथ जयंतीलाल गडा़, धवल गडा़, अक्षय गडा़ मिलकर रहे हैं। वहीं इस मूवी का संगीत निर्देशन अमित त्रिवेदी के हाथों में है। गौरतलब है कि फिल्म का ट्रेलर आज यानी की काजोल के बर्थडे पर कभी भी जारी हो सकता है। इस दौरान वहां काजोल के पति और फिल्म के प्रोड्यूसर अजय देवगन भी दिखाई देंगे।

#helecoptereela #kajol #bollywoodmovie #upcomingmovie

A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on

काजोल ने फिल्म के बारे में बताया
काजोल ने एक मीडिया एजेंसी को इंटरव्यू के दौरान बताया कि उनकी फिल्म स्वीट और फनी है। इस फिल्म की कहानी बहुत ही सिंपल और नॉर्मल लाइफ से इंस्पायर्ड है। फिल्म में काजोल के बेटे के किरदार में नेशनल अवॉर्ड विनर रह चुके एक्टर रिद्धी सेन नजर आएंगे। गौरतलब है कि फिल्म की स्क्रिप्ट मितेश शाह ने लिखी है। अब देखने वाली दिलचस्प बात ये है कि काजोल के बर्थडे पर उनकी इस फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाना मेकर्स के लिए कितना फायदेमंद होगा और लोगों को ये ट्रेलर थियेटर्स तक खींच कर ला पाएगा या नहीं ये तो वक्त ही बताएगा।